सतीश कौशिक के निधन को एक साल होने वाला है और उनकी फिल्म ‘कागज 2’ भी आ रही है। इस फिल्म में अनुपम खेर और नीना गुप्ता भी हैं और ये फिल्म 1 मार्च को रिलीज हो रही है। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान अनुपम खेर ने कुछ ऐसा किया जो भावुक कर देने वाला है। अनुपम ने अपने दिवंगत दोस्त सतीश कौशिक को प्रमोशन का हिस्सा बनाने के लिए उनके लिए एक कुर्सी रिजर्व रखी।
एएनआई से बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा था,”यह उनका (सतीश कौशिक) पैशन प्रोजेक्ट था। वह इस प्रोजेक्ट पर 2 साल से काम कर रहे थे। यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है। वह इस विषय को लेकर बहुत इमोशनल थे।” फिल्म की पहली स्क्रीनिंग पर भी अनुपम खेर अपने दिवंगत दोस्त की बेटी और पत्नी के साथ पहुंचे थे। एक्टर ने इस इमोशनल पल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
अनुपम ने सतीश की बेटी वंशिका और पत्नी शशि के साथ वीडियो शेयर किया है। जिसमें अनुपम, वंशिका से पूछ रहे हैं कि क्या उन्हें फिल्म पसंद आई? वंशिका ने बताया कि उन्हें अनुपम खेर का रोल बहुत पसंद आया। वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा,”सतीश कौशिक की कागज़2 की पहली स्क्रीनिंग के बाद वंशिका और शशि कौशिक से बात करना काफी भावनात्मक क्षण था। मेरे दोस्त सतीश की आखिरी फिल्म कितनी अद्भुत मुद्दे पर आधारित है! 1 मार्च को रिलीज हो रही है। जय हो!” बता दें कि हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक कुर्सी रखकर सतीश कौशिक को इवेंट का हिस्सा बनाया था।
वीडियो में अनुपम ने सतीश कौशिक की पत्नी शशि से फिल्म के बारे में पूछा। जिसपर शशि ने कहा,”मुझे फिल्म अच्छी लगी, सभी किरदार बहुत अच्छे थे। मुझे सतीश का काम बहुत पसंद आया।” इसके बाद अनुपम ने कहा, “ये सतीश की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक है।” इसके साथ ही अनुपम ने कहा कि उन्होंने अपने दोस्त सतीश कौशिक को बहुत याद किया।
फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, नीना गुप्ता और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक लीड रोल में हैं। फिल्म में सतीश का किरदार काफी दमदार दिखाया है। दर्शक उन्हें बड़े पर्दे पर देख खुश होने वाले हैं।