500 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इसके अलावा दूसरी चीज जिसके लिए वह खास तौर से प्रचलित हैं वह है उनका स्वभाव। अनुपम एक बेहद सकारात्मक सोच और प्रबल इच्छा शक्ति वाले व्यक्ति हैं। उनके बारे में लोगों को सबसे ज्यादा जानने का मौका मिला उनके शो ‘द अनुपम खेर शो – कुछ भी हो सकता है’ में। इस शो में अनुपम जनता से सीधे-सीधे रूबरू हुए। लेकिन ऐसा नहीं है कि शो खत्म हो जाने के बाद वह अपने फैन्स से कट गए हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से अनुपम लगातार अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं। हाल ही में अनुपम ने अपने फेसबुक अकाउंट से मॉर्निंग वॉक के दौरान रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह लोगों को ‘पर्सनैलिटी’ शब्द के बारे में बताते नजर आ रहे हैं।

anupam kher, akshay kumar, salman khan, bollywood, transformation, fitness
अनुपम खेर ने अपने ट्रेनर के साथ खिंचवाई यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की।

अनुपम के मुताबिक, “पर्सनैलिटी शब्द का इस बात से कोई लेना-देना नहीं कि आप कैसे दिखते हैं, इसका लेना-देना इस बात से है कि आप कैसा महसूस करते हैं। पर्सनैलिटी का मतलब है खुद को वैसे स्वीकार करना जैसे आप हैं और चार्म का मतलब है अपनी कमजोरियों को स्वीकार करना और उनसे मजे लेना। बहुत से लोग आपको यह बता कर कमजोर महसूस कराने की कोशिश करेंगे कि वे सोचते हैं कि आप कमजोर हैं। लेकिन यदि आप ऐसा नहीं सोचते हैं कि आप कमजोर हैं तो उनके पास हंसने का कोई मौका नहीं है।”

Shan e pakistan, Shan e pakistan 2016, lahore, Anupam Kher, Anupam Kher visa, anupam kher pakistan, latest news in hindi
अनुपम खेर पांच फरवरी को कराची लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होने के लिए पाकिस्‍तान जाना चाह रहे थे। उन्‍होंने बताया कि वहां जाने वाले 17 लोगों को वीजा दे दिया गया, लेकिन उन्‍हें नहीं मिला।

अनुपम अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, “इसलिए यदि आप लंबे हैं तो इसका मजा लीजिए, यदि आप नाटे हैं तो इसका मजा लीजिए, अगर आप काले हैं तो इसका मजा लीजिए। सोशल मीडिया पर बहुत से लोग मुझे टकला और गंजू कहकर मेरा मजाक बनाते हैं। और मैं उनसे कहता हूं कि मैं अपने बालों की वजह से कुछ ज्यादा ही सेक्सी हो जाता हूं इसलिए वह मेरे पास नहीं हैं। जय हो। तनक धिन-धिन…” और इसके बाद अनुपम अपनी जॉगिंग फिर से शुरू कर देते हैं।