Anupam Kher Child: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) अक्सर अपनी फिल्मों और बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। कई बार वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी हेडलाइन्स में आ ही जाते हैं। ऐसे में अब एक्टर ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बात की और अपने बच्चे के ना होनी की कमी के बारे में बात की है। उन्होंने भले ही पत्नी किरण खेर के बेटे सिकंदर खेर को अपना नाम दिया लेकिन, उन्हें कभी-कभी अपने बच्चे की कमी खलती है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
दरअसल, अनुपम खेर ने साल 1985 में एक्ट्रेस किरण खेर से शादी की थी। दोनों की लव लाइफ काफी चर्चा में रही थी। उस वक्त किरण खेर पहले से ही सिकंदर खेर की मां थीं। ऐसे में अनुपम ने शादी के बाद सिकंदर को अपना नाम दिया और अपने बच्चे की तरह पाला। ऐसे में अब हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अनुपम खेर ने निजी जिंदगी को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने अपने खुद के बच्चे न होने पर रिएक्शन दिया है।
अनुपम खेर से इस बातचीत में सवाल किया गया कि वो कभी अपने बच्चे को मिस करते हैं कि अपना खुद का एक बच्चा होता? इसके जवाब में अनुपम खेर ने कहा कि उन्हें पहले ये महसूस नहीं होता था। लेकिन, अब पिछले 7-8 सालों में कभी कभी होता है। वो आगे कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि उन्हें सिकंदर से खुशी नहीं मिलती है लेकिन, उनका मानना है कि बच्चे को बढ़ता देखना, उसके साथ बॉन्डिंग बनाकर अच्छा लगता है। अपने इस जवाब को एक्टर सच बताते हैं।
खालीपन महसूस करते हैं अनुपम खेर
अनुपम खेर आगे कहते हैं कि वो इस सवाल को ये कहते हुए अवॉइड भी कर सकते थे कि उनसे इसे ना पूछा जाए। लेकिन, वो ये नहीं चाहते थे। एक्टर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि काम करते हुए 50-55 साल बीत गए हैं। उस समय काम में बिजी रहने की वजह से पता नहीं चलता था। लेकिन, आज खालीपन महसूस होने लगा है। उनका मानना है कि ऐसा इस वजह से भी हो रहा है क्योंकि किरण और सिकंदर अपने काम में बिजी हैं। वो अपने ऑर्गेनाइजेशन में बच्चों के साथ काम करते हैं। ऐसे में कभी-कभी इस दौरान फील होता है कि उनके बच्चे भी होते तो उनकी बॉन्डिंग होती।
अपने बच्चे के लिए की थी कोशिश
लहरें की रिपोर्ट की मानें तो अनुपम खेर और किरण खेर ने अपने बच्चे के लिए काफी कोशिश की थी लेकिन, इसमें असफलता ही हाथ लगी। मेडिकल हेल्प भी ली लेकिन, यहां भी कुछ नहीं हो पाया। आपको बता दें कि किरण खेर से पहले अनुपम खेर ने एक्ट्रेस मधुमति कपूर के साथ शादी की थी और किरण ने गौतम बैरी संग सात फेरे लिए थे।