बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की मां दुलारी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। अनु्पम खेर ने खुद इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी है। एक्टर ने रविवार सुबह ही अपनी मां दुलारी के कोरोना वायरस संंक्रमित होने की सूचना दी। अनुपम खेर लिखा कि उनकी मां दुलारी कोविड-19 पॉजिटिव मिली हैं। उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही अनुपम ने इस खबर को भी साझा किया कि उनके भाई राजीव, भाभी और भतीजी भी कोविड -19 पॉजिटिव निकले हैं। एहतियत के तौर पर उनके परिवार को भी क्वांरेंटीन किया गया है।

वीडियो मैसेज के जरिए अनुपम खेर ने बताया कि उनकी मां को कई दिन से भूख नहीं लग रही थी। कुछ भी खा नहीं रही थी। सिर्फ सोती रहती थीं। हमने डॉक्टर की सलाह ली और ब्लड जांच करवाया। जिसमें सबकुछ ठीक निकला। डॉक्टर ने फिर मां का सीटी स्कैन सेंटर में जांच कराने की बात कही। ऐसे में उनका टेस्ट कराया तो वह कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। साथ ही अनुपम खेर ने वीडियो के माध्यम से लोगों को सलाह दी है कि अगर आपके आसपास किसी में कोई भी ऐसे लक्षण नजर आएं तो जरूर टेस्ट करांए।

अनुपम खेर ने ट्वीट में लिखा- सभी को सूचित किया जाता है कि मेरी मां दुलारी कोविड-19 पॉजिटिव मिली हैं। हमने उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया है। मेरे भाई, भाभी और भतीजी में भी सावधानियों के बावजूद पॉजिटिव पाए गए हैं। मैंने भी अपनी जांच कराई थी। मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। हमने बीएमसी को सूचना दे दी है।

अनुपम खेर के परिवार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके फैंस और बॉलीवुड कलाकार परिवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अनुपम खेर के परिवार के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हुए लिखा, ‘प्रिय अनुपमजी। मुझे यकीन है कि दुलारी एक बार फिर से रॉक करेगी। वह एक मजबूत व्यक्ति और एक महान सेनानी है। राजू, रीमा और वृंदा के साथ उसके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना। भगवान भला करे’।