Anupam Kher: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर हाल ही में चंडीगढ़ पहुंचे। यहां एक्टर अनुपम खेर अपनी पत्नी और बीजेपी केंडिडेट किरण खेर के प्रचार के लिए उतरे। इस दौरान अनुपम खेर डोर-टु-डोर बीजेपी के लिए प्रचार करते नजर आए। ऐसे में जब अनुपम एक दुकानदार के पास अपनी टोली लेकर पहुंचे, तो उस दुकानदार ने अनुपम के सामने बीजेपी का मेनिफेस्टो सामने रख पूछना शुरू कर दिया कि आखिरकार बीजेपी ने बीते 5 सालों में किन-किन वादों को पूरा किया है? ऐसे में अनुपम खेर बिना कुछ जवाब दिए ही वहां से चले गए। एक्टर के पास दुकानदार की बात का कुछ जवाब न होने पर सोशल मीडिया पर अनुपम का काफी मजाक उड़ाया जा रहा है।

दुकानदार द्वारा अनुपम से पूछे गए इस सवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ऐसे में इस वीडियो को देख कर मोदी हेटर्स इस पर काफी कुछ बोलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखते हुए कुछ लोग बीजेपी और किरण खेर की खिल्ली उड़ाते दिख रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि किरण खेर इस क्षेत्र की सबसे बेकार एमपी हैं।

कुछ लोग किरण खेर के लिए कहते दिख रहे हैं- ‘किरण खेर का काम एमपी के तौर पर बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा है।’ तो एक कमेंट करने वाले यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा- ‘अंकल शायद भूल गए कि भारत माता की जय कह कर निकलना था।’ तो कुछ लोग कहते नजर आए- ‘वेलडन चंडीगढ़, इतने बड़े स्टार को उसकी मार्केट वेल्यू बताने के लिए। यहां देखें वीडियो:-

बता दें, किरण खेर एक एक्ट्रेस और बीजेपी की सांसद हैं। इस वक्त किरण चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं। अनुपम खेर की पत्नी बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं। साल 2014 में उन्होंने लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेते हुए सक्रिय राजनीति में कदम रखा था। इसके बाद किरण बीजेपी के टिकट पर चंडीगढ़ से चुनाव लड़ीं और कांग्रेस उम्मीदवार पवन बंसल और आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग को हराकर जीत हासिल की थी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)