बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। वो इंडस्ट्री के उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं। जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ने बताया था कि 3 साल मुंबई में रहने के बाद उन्हें अपनी पहली फिल्म मिली थी। लेकिन उस वक्त उन्हें तब झटका लगा जब उनके एक दोस्त ने अनुपम से कहा, कि फिल्म ‘सारांश’ की शूटिंग के दस दिन पहले उनका फिल्म से पत्ता साफ कर दिया गया है और उनका लीड रोल संजीव कुमार निभाएंगे। बकौल अनुपम- ‘ये सुनकर मैं बहुत निराशा में डूब गया था और मुझे काफी गुस्सा भी आया। जिसके बाद मैंने शहर छोड़कर जाने का फैसला कर लिया।’
आजतक को दिए एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने बताया कि, वो मुंबई छोड़कर जाने से पहले महेश भट्ट से मिले और गुस्से में उन्होंने डायरेक्टर को काफी बुरा भला कह दिया था। महेश भट्ट से अनुपम ने कहा, ‘आप से बड़ा फ्रॉड मैंने आज तक नहीं देखा, आपने मेरे साथ चीट किया है। पिछले 6 महीने से मैं अपने किरदार के लिए हर रोज अभ्यास कर रहा हूं । माना संजीव कुमार एक काबिल अभिनेता हैं लेकिन ये रोल मुझसे अच्छा कोई नहीं कर पाएगा। मैं एक पंडित होने के नाते आपको श्राप देता हूं।’ इसके बाद अनुपम खेर ने बताया कि ‘मेरे इस गुस्से का ये असर हुआ कि मुझे फिल्म मिल गई और सुपर हिट साबित हुई।’
गौरतलब है कि फिल्म ‘सारांश’ के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला था। वहीं अनुपम खेर ने बॉलीवुड में अपने 36 साल पूरे कर लिए हैं। उनकी पहली फिल्म ‘सारांश’ 25 मई 1984 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस करने के साथ कई अवार्ड भी जीते थे। जिसके बाद अभिनेता अनुपम खेर का एक्टिंग करियर चल पड़ा।
बता दें अभिनेता अनुपम खेर ने अपने 36 साल के फिल्मी करियर में सभी तरह के किरदारों को बखूबी निभाया है। वो कॉमेडी फिल्मों से लेकर एक्शन फिल्मों तक और पारिवारिक फिल्मों से लेकर आर्ट फिल्मों तक में सफलता अर्जित कर चुके हैं। इतना ही नहीं वो बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं।