Anupam Kher and Kirron Kher Love Story: अनुपम खेर और किरण खेर बी-टाउन के खुशहाल दंपति में से एक हैं। कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले अनुपम खेर की मुलाकात और शादी की कहानी बड़ी दिलचस्प है। जहां अनुपम के पिता शिमला वन विभाग में क्लर्क थे। वहीं दूसरी ओर किरण पंजाब की एक जमींदार परिवार से नाता रखती हैं। दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी। दोनों यहां के एक थियेटर ग्रुप का हिस्सा थे, यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई और दोनों बेस्ट फ्रेंड बन गए।

साल 1980 में किरण ने भी बिजेनसमैन गौतम बेरी से मुलाकात की। कुछ वक्त के बाद किरण ने गौतम से शादी भी कर ली। शादी के एक साल के बाद किरण ने बेटे को जन्म दिया। किरण और गौतम के बेटे सिकंदर खेर हैं। सिकंदर के चार-पांच साल तक होते-होते किरण-गौतम की शादी में भी दरार पड़ने लगी थी। वहीं दूसरी ओर अनुपम खेर के घर पर उनकी शादी के चर्चे होने लगे थे। मधुमालती नाम की जिस लड़की से उनकी मुलाकात कराई गई, दूसरी मीटिंग में वह उसके पति भी बन गए थे। हालांकि शादी के बाद दोनों ही खुश बिल्कुल भी नहीं थे।

रोचक बात यह है कि शादीशुदा जिंदगी में तनाव से जूझते हुए भी दोनों थियेटर करते रहे थे। किरण और अनुपम नादिरा बब्बर के प्ले के लिए कोलकाता गए, तो दोनों की यहां पर फिर मुलाकात हुई। उस मुलाकात के बारे में किरण ने एक इंटरव्यू में कहा था, ”जब मैं दोबारा अनुपम से मिली तो वह बिल्कुल बदला हुआ लग रहा था। उसने अपना सिर मुंडवा लिया था।” प्ले के खत्म होने के बाद अनुपम किरण के कमरे के पास उन्हें बाय बोलने के लिए गए थे। वापस आते वक्त जब अनुपम ने किरण को मुड़कर देखा तो दोनों को उसी पल एहसास हो गया कि उन दोनों के बीच जरूर कुछ है।

कोलकाता की मुलाकात के बाद किरण और अनुपम को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। अपने प्यार का इजहार सबसे पहले अनुपम ने ही किया। एक दिन अनुपम किरण के घर जाकर बोले- मुझे तुमझे कुछ बात करनी है। मुझे ऐसा लग रहा है कि मुझे तुमसे प्यार हो गया है। किरण ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहले उन्हें अनुपम की बात मजाक लगी थी। उन्हें लग रहा था कि जैसा वह दूसरी लड़कियों के साथ करते हैं, वैसा ही उनके साथ भी कर रहे है। लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वह गंभीर हैं। इसके बाद दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगी थीं और दोनों ने साल 1985 में एक-दूसरे संग सात फेरे ले लिए थे। अनुपम ने किरण खेर बेटे सिंकदर को अपना उसे अपना सरनेम दिया है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)