बॉलीवुड की एक के बाद एक फिल्में पिट रही हैं। बायकॉट ट्रेंड को लेकर बहस छिड़ गई है। इस मुद्दे पर तमाम सेलिब्रिटीज के बीच खूब बहस भी चल रही है। हाल ही में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड फिल्मों की विफलता को लेकर आदित्य चोपड़ा और यशराज फिल्म्स पर निशाना साधा था। अब, अभिनेता अनुपम खेर ने आदित्य चोपड़ा का बचाव किया है। साथ ही एक के बाद एक फिल्में पिटने की वजह भी बताई है।
एक इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ने अनुराग कश्यप पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे लिए यह बिल्कुल भी महत्वपूर्ण नहीं है कि वह क्या सोचते हैं और क्या समझते हैं। देश ने उन्हें बोलने की आजादी दी है और वह इस अधिकार का इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन इस अधिकार का उपयोग करने में अक्सर गलत साबित हुए हैं।
अनुपम खेर ने आदित्य चोपड़ा की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह आदित्य की काबिलियत पर बहुत गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि यश चोपड़ा का परिवार मेरे अपने परिवार जैसा ही है और उनके जैसे फिल्ममेकर बनना कोई आसान काम नहीं है।
आमिर खान के लिए नहीं था वो बयान: अनुपम खेर का एक बयान पिछले दिनों काफी वायरल हुआ था। उन्होंने फ्लॉप फिल्मों पर कहा था कि आपका अतीत कभी पीछा नहीं छोड़ता है। इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि यह आमिर खान के लिए नहीं था, लेकिन जिसके लिए था वो जरूर समझ गया होगा।
अनुपम ने कहा कि फ्लॉप फिल्म पर वह किसी को पंच नहीं करना चाहते हैं और न ही किसी की बुरा फील कराना चाहते हैं। बातचीत को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि मेरी सबसे पहले अपने देश के प्रति जवाबदेही और जिम्मेदारी है। लेकिन अगर कोई देश के बारे में कुछ भी गलत बोलता है तो ऐसी बातों से ठेस पहुंचता है।