बिग बॉस 12 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहे भजन सम्राट अनूप जलोटा शो से आउट हो गए हैं। जब से बिग बॉस 12 का प्रीमियर हुआ उस दिन से ही अनूप जलोटा मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक की सुर्खियों में बने रहे। अब घर से निकलने के बाद भी अनूप खबरों में हैं। दरअसल पिछले डेढ़ महीनों से अनूप जलोटा बिग बॉस में उनकी जोड़ीदार जसलीन मथारू संग रिलेशनशिप के लिए जाने जाते रहे। जसलीन अनूप जलोटा से उम्र में 37 साल छोटी हैं और उनसे संगीत सीखती हैं। बिग बॉस के मंच से जब लोगों को ये पता चला कि अनूप और जसलीन के बीच अफेयर है तो लोगों की चर्चा का ये हॉट टॉपिक बन गया। सोशल मीडिया में अनूप-जसलीन का जमकर माखौल बनाया गया।

अब जब बिग बॉस से अनूप जलोटा बाहर आ गए हैं तब उन्होंने पिछले डेढ़ महीनों से चल रही चर्चा पर अपनी बात रखी। जनसत्ता.कॉम से बात करते हुए अनूप जलोटा ने बताया कि जसलीन के साथ उनका किसी तरह का कोई प्रेम संबंध नहीं है। बकौल अनूप शो में आने से पहले वह जसलीन से केवल 7-8 बार मिले होंगे। अनूप जलोटा ने बताया कि वह जसलीन के पिता जो कि उनके अच्छे दोस्त हैं उनके कहने पर पार्टनर बनने को तैयार हुए। अनूप ने बताया कि उनको सिर्फ इस बात की जानकारी थी कि बिग बॉस में वह गुरु-शिष्या की जोड़ी के तौर पर जा रहे हैं। अनूप जलोटा का कहना है कि जब वह प्रीमियर पर सलमान खान के सामने मंच पर पहुंचे तब उन्हें पता लगा कि जसलीन ने उन्हें अपना बॉयफ्रेंड बताया है।

अनूप जलोटा से जब हमने पूछा कि जब दुनिया भर के सामने आपसे 37 साल छोटी जसलीन आपको अपना प्रेमी बता रही थीं तो आपने इस पर आपत्ति क्यों नहीं जताई। इस पर अनूप जलोटा ठीक से जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने बताया कि बिग बॉस 12 के लोग प्रीमियर से हफ्ता भर पहले ही जसलीन को अपने साथ लेते गए। उस एक हफ्ते में जसलीन बाहर के किसी से संपर्क नहीं कर सकती थीं। अनूप ने बताया कि वहीं पर जसलीन ने अपना गेम बनाया होगा और मुझे अपना प्रेमी करार दे दिया।

हालांकि अनूप जलोटा ने साफ कहा कि 37 साल छोटी लड़की संग अफेयर पर सवाल उठाना गलता है। उन्होंने कहा कि ये किसी का भी बेहद निजी मामला होता है। अनूप ने कहा कि इतने बड़े एज गैप के साथ बहुत से लोगों ने पहले भी शादियां की हैं।

बिग बॉस के स्क्रिप्टेड होने के सवाल पर अनूप जलोटा ने बताया, ‘शो में उनकी और जसलीन के डेट का प्लान फिक्स था। हमें पहले से पता था कि सलमान खान हमें ये सरप्राइज देने वाले हैं। हालांकि शो में चीजें पहले से तय नहीं होती हैं।’

अनूप जलोटा के मुताबिक उन्होंने जसलीन के लिए अपनी इमेज के साथ नेशनल टेलीविजन पर एक रिस्क लिया। अब घर से बाहर निकलने के बाद वो चाहते हैं कि लोगों तक वह ये बात पहुंचा सकें कि उनका और जसलीन का रिश्ता गुरु-शिष्या से बढ़कर कुछ भी नहीं। हालांकि वो बिग बॉस में विजेता के तौर पर जसलीन की जगह रोमिल को देखना चाहते हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/