टीवी एक्ट्रेस, सिंगर जसलीन मथारू को कुछ दिन पहले कुछ फोचोज़ में सिंदूर लगाए और चूड़ा पहने हुए देखा गया था। जिसे लेकर तरह-तरह के कयास लगने लगे। हाल ही में जसलीन ने एक वेब पोर्टेल को दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘अनूप जी ने मुझे भोपाल में रहने वाले एक डॉक्टर के बारे में बताया था, जो पिछले साल अपनी पत्नी से अलग हो गए थे। लेकिन, लॉकडाउन की वजह से हमारी बात आगे नहीं बढ़ सकी। हालांकि, रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए अनूप जलोटा ने हमारी वीडियो कॉल पर बात करवाई थी। जिसके बाद अब हम अक्सर बात करते रहते हैं।’
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान जसलीन ने बताया कि ‘डॉक्टर ने एक बार भी उनसे उनके अफेयर्स के बारे में नहीं पूछा है। जसलीन ने आगे कहा, ‘हम एक-दूसरे के अतीत के बारे में बात नहीं करते हैं। उन्हें अभी तक तलाक नहीं मिला है। इसलिए मैं सिर्फ यह कहना चाहती हूं कि यह मेरा ज़िंदगी है और मुझे खुशी है कि इसमें अनूपजी शामिल हैं। ‘फैंस को याद होगा कि अनूप जलोटा ने पारस छाबड़ा के जसलीन मथारू में दिलचस्पी दिखाने पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि वह एक जसलीन से शादी के लिए वो एक सही नहीं हैं।
गौरतलब है कि लॉकडाउन से पहले जसलीन मथारू कलर्स पर प्रसारित होने वाले टीवी शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में नजर आई थीं। इस शो में वो बिग बॉस 13 के टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक रहे पारस छाबड़ा से शादी करने पहुंची थीं। हालांकि कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन के चलते शो को बीच में ही बंद करना पड़ा था। जिसके बाद सभी कंटेस्टेंट को घर भेज दिया गया था।
बता दें जसलीन मथारू टीवी शो के अलावा फिल्मों में भी दिखाई दे चुकी हैं। वो एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सिंगर और स्टेज पर्फोर्मर भी हैं। लेकिन लोगों ने उन्हें तब नोटिस करना शुरू किया था, जब वो बिग बॉस के 12 वें सीजन में भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ उनकी गर्लफ्रेंड बन कर पहुंची थीं।