टीवी के नंबर वन सीरियल Anupama में अनु को अपना जीवनसाथी मिल गया है, लेकिन उसकी तकलीफों का अंत नहीं हो पाया है। शो में आने वाले दिनों में नए ट्विस्ट आने वाले हैं, जिनका असर अनुपमा और अनुज की जिंदगी पर पड़ने वाला है। अनुज शो में बड़ा कदम उठाने वाला है, जिससे अंकुश और बरखा की पोल खुलने वाली है।

अंकुश और बरखा के इंडिया लौटने पर अनुज ने दोनों का अपने घर में स्वागत किया। लेकिन बाद में अनुज को पता चल गया कि अंकुश और बरखा भारत क्यों आए हैं। वो जान चुका है कि उसके खिलाफ साजिश रची जा रही है, जिसे देखते हुए अब अनुज कुछ ऐसा करेगा कि शो में नया मोड़ आ जाएगा।

अंकुश और बरखा अनुज का बिजनेस हड़पने के लिए अमेरिका से भारत आ गए हैं। उन दोनों की नजरें अनुज की संपत्ति पर है। वो किसी तरह अनुज को रास्ते से हटा कर उसका बिजनेस टेकओवर करने के चक्कर में हैं। अनुज जान चुका है कि वो अमेरिका में दिवालिया हो चुका है। इसलिए वो चाहता है कि उनकी सारी संपत्ति और कंपनी अनु के नाम हो, जिससे कोई भी उसके साथ छेड़-छाड़ न कर सके।

अंकुश-बरखा की सच्चाई जानने के बाद अनुज उन्हें अपने इरादों में कामयाब नहीं होने देना चाहता। इसलिए अब अनुज अपना सीधापन छोड़कर अंकुश को सबक सिखाएगा। वो अंकुश की चाल को मात देकर उसे अपनी कंपनी से बाहर करने वाला है।

वहीं दूसरी तरफ समर और सारा के बीच दोस्ती बढ़ती जा रही है। सारा, समर को मिलने डांस एकेडमी जाएगी, जहां वो देखेगी कि समर परेशान है। सारा को पता है कि समर पाखी और अधिक के रिश्ते को लेकर परेशान है। वो उसे समझाने की कोशिश करेगी। सारा ये भी फैसला करेगी कि वो समर को अधिक की सच्चाई बताने का सोचेगी। वो नहीं चाहती की अधिक पाखी के साथ कुछ गलत न करे, इसलिए वो समर को सच बताएगी।

बता दें कि अनुपमा शो टीवी का सबसे लोकप्रिय शो है, इसकी कहानी अनु की जिंदगी के इर्दगिर्द घूमती है। अनु ने बीते दिनों ही अनुज से शादी की है,जिसके बाद से शो की टीआरपी और भी बढ़ गई है।