अनुष्का शर्मा और वरूण धवन ने अपनी नई फिल्म ‘सुई धागा’ में पारंपरिक शहरी किरदारों से इतर निम्न-मध्यम वर्गीय किरदारों को निभाया है। दोनों ही कलाकारों ने अपने किरदारों में जान डालने के लिए काफी मेहनत की है। जहां वरूण ने इस फिल्म में मौजी का रोल निभाने के लिए दर्जी बनने का प्रशिक्षण लिया वहीं अनुष्का ने भी अपने किरदार के लिए एंब्रॉयड्री सीखी।
इस फिल्म में अनुष्का के किरदार का नाम ममता है। उन्होंने ममता की इस यात्रा को ट्विटर पर शेयर किया है। इससे पहले उन्होंने वरूण के मौजी बनने के सफर को भी अपने अकाउंट से शेयर किया था। अनुष्का ने कहा कि ‘मुझे इस रोल की तैयारी के लिए अलग-अलग टाइप की एंब्रॉयड्री करनी थी। मुझे सिखाने के लिए एक महिला मौजूद थीं। ऐसा नहीं था कि मैं पहली बार एंब्रॉयड्री में हाथ आज़माने जा रही थी, दरअसल बचपन में मेरे पास जब आर्ट सब्जेक्ट था तब भी मैंने एंब्रॉयड्री की थी, तो सुई धागा को लेकर मैं बिल्कुल भी असहज नहीं थी।’
.@AnushkaSharma leaves no stones unturned to perfect Mamta! #SuiDhaagaMadeInIndia | @Varun_dvn | @SuiDhaagaFilm pic.twitter.com/YItRjxYdO2
— Yash Raj Films (@yrf) August 24, 2018
इससे पहले वरूण धवन ने भी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वे अपने पिता डेविड धवन के लिए शर्ट सिलते हुए देखे जा सकते हैं। वरूण ने खास तौर पर अपने पिता के बर्थ डे के लिए इस शर्ट को तैयार किया था। लगभग तीन घंटों की मेहनत के बाद वरूण ने इस शर्ट को सिला था और डेविड धवन को ये शर्ट भी एकदम फिट आई थी।
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘सुई धागा’ केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया थीम से प्रभावित है। इस फिल्म में एक आम इंसान के संघर्ष और इच्छाशक्ति की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में वरूण के किरदार का नाम मौजी है और मौजी की पत्नी ममता उसका हर मुश्किल वक्त में साथ देती है। छोटे शहर में रहने वाले पति-पत्नी के संघर्ष पर आधारित इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा भोपाल में शूट हुआ है। फिल्म में वरूण धवन और अनुष्का शर्मा लोअर मिडिल क्लास पति पत्नी का किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म 28 सितंबर को देश भर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।