अनुभव सिंहा के निर्देशन में बन रही फिल्म तुम बिन 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म में नेहा शर्मा, आशिम गुलाटी और आदित्य सील मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। साल 2001 में रिलीज हुई हिट फिल्म तुम बिन की यह फिल्म सिक्वल है। तुम बिन का निर्देशन भी अनुभव सिंहा ने ही किया था। उस फिल्म में संदली सिंहा, प्रियांशू चटर्जी, राकेश बापट और हिमांशू मलिक ने मुख्य भूमिका निभाई थी। तुम बिन अपने गानों के लिए याद की जाती है। फिल्म के प्रड्यूसर भूषण कुमार हैं और फिल्म टी सीरीज के बैनर तले बन रही है। फिल्म के18 नवंबर को रिलीज होनी की संभावना है।
I’m goin’ home. That’s a Movie Wrap on TB2 shoot. Thanks Team Glasgow and Mumbai. #TumBin2 #itsawrap pic.twitter.com/jn7toVrxn8
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) June 9, 2016
इस फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से स्कॉटलैंड के ग्लासगो में की गई है। सिन्हा ने ट्विटर पर ट्वीट करके जानकारी दी उन्होंने लिखा पोस्ट किया, ”मैं घर जा रहा हूं। ‘तुम बिन 2’ की शूटिंग खत्म हो गई है। ग्लासगो एवं मुंबई की टीम का धन्यवाद।
Three Stars of tomorrow and a journey that Bhushan and I started 15 years back. Bless Us All. #TumBin2 pic.twitter.com/AlRrzkyG7N
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) March 27, 2016