बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सोना महापात्रा हमेशा मुखर रही हैं और अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। मीटू के दौरान भी सोना महापात्रा ने कई खुलासे किए और उन एक्ट्रेसेस का सपोर्ट भी किया जिन्होंने मीटू पर अपनी कहानी उजागर की। हाल ही में सोना महापात्रा ने अनु मलिक को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसके बाद से वो एक बार फिर से चर्चा में हैं। दरअसल एक इवेंट में पहुंची सोना महापात्रा ने पहले हेमा कमिटी की रिपोर्ट पर बात की और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की महिलाओं की तारीफ की।

सोना महापात्रा ने इस दौरान ये भी बताया कि मुझे मेरे खुलकर बोलने की वजह से रातों-रात टीवी रियलिटी शो से निकाल दिया। आगे सोना महापात्रा ने अनु मलिक को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा किया। सिंगर ने बताया कि उन्होंने मेरे पति से मेरे लिए ‘माल’ शब्द का इस्तेमाल किया था। सोना ने कहा, ”आईटीसी का जो रेस्टोरेंट है पहली बार वहां अनु मलिक हमें मिले थे, और जब मैं बाथरूम गई तो उन्होंने मेरे हस्बैंड से कहा- क्या माल है भई तेरा?”

इससे पहले भी सोना महापात्रा ने इस घटना का जिक्र हिंदुस्तान टाइम्स के इंटरव्यू में किया था। सोना ने कहा था, ”जब मैं पहली बार अनु मलिक से अक्टूबर 2006 में MTV Lycra Style Awards के लिए मिली, तब उन्होंने राम और मुझे ITC ग्रैंड मराठा में लंच के लिए बुलाया, उन्होंने राम के साथ बहुत पहले काम किया था इसलिए उन्हें पता नहीं था कि हम शादीशुदा हैं। जब मैं रेस्ट रूम गई तो उन्होंने बहुत घटिया कमेंट किया- ‘क्या माल है तेरा संपत।’

OTT Adda: ओटीटी पर देखिए ये 5 साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में, 12 बच्चों के मर्डर की ये कहानी सच्ची घटना पर है आधारित

सोना महापात्रा बॉलीवुड के दबंग सलमान खान पर भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं। सुल्तान के वक्त जब सलमान खान ने खुद की तुलना रेप विक्टिम महिलाओं से की थी तब सोना महापात्रा ने सलमान खान को लेकर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था और खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद सोना कई बार ट्रोल्स के निशाने पर भी रहीं।

South Adda: जब मां सीता के रोल के लिए साउथ की लेडी सुपरस्टार को करनी पड़ी थी तपस्या, छोड़ दिया था नॉन वेज, फिर इंडस्ट्री भी छोड़ने का बना लिया था मन

सोना महापात्रा की शादी म्यूजिक डायरेक्टर राम संपत से हुई है। आमिर खान के शो सत्यमेव जयते के हर एपिसोड के अंत में सोना महापात्रा गाना गाती थीं और उन गानों को राम संपत ही कम्पोज करते थे। सोना ने रुपइया, बेखौफ, घर याद आता है मुझे जैसे गाने शो में गाए। बॉलीवुड में सोना का गाना ‘अम्बरसरिया’ खूब पॉपुलर हुआ जो ‘फुकरे’ फिल्म का गाना है।

CineGram: ‘एक दो तीन’ गाने के लिए सड़क से पकड़कर लाए गए थे लोग, माधुरी दीक्षित ने बताया कैसे शूट हुआ था ये हिट सॉन्ग