बॉलीवुड एक्ट्रेस अनु अग्रवाल को बेहद कम उम्र में प्रसिद्धि मिल गई थी। उन्हें पहचान महेश भट्ट की फिल्म ‘आशिकी’ फिल्म से मिली थी, जिसमें वो राहुल रॉय के साथ नजर आई थीं। एक दुर्घटना के बाद उनको न चाहते हुए भी फिल्मों से दूरी बनानी पड़ी। इन दिनों अनु अग्रवाल काफी एक्टिव हैं और इंटरव्यू में पुराने किस्से साझा करती रहती हैं। उन्होंने बताया है कि लोग उनके पास फिल्म की स्क्रिप्ट के बिना ही उन्हें साइन करने आ जाते थे।
लहरें का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अनु अग्रवाल बता रही हैं कि लोगों के पास स्क्रिप्ट नहीं होती थी वो पैसे लेकर आते थे और उन्हें साइन करना चाहते थे। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं यह देखकर हैरान रह गई कि जिन लोगों के पास अपनी स्क्रिप्ट नहीं है, वे मुझे फिल्म के लिए साइन करने के लिए तैयार हैं। उनके पास पैसे होते थे और मैं कहती थी कि मैं पैसे से साइन नहीं करना चाहती। मैं स्क्रिप्ट सुनना चाहती हूं। वे कहते थे कि स्क्रिप्ट बन जाएगी, आप साइन कर सकती हैं।”
महेश भट्ट से थे अफेयर के चर्चे
आपको बता दें कि अनु अग्रवाल को महेश भट्ट की फिल्म के बाद बहुत पसंद किया गया था। इस फिल्म में अनु कपूर का काम देखकर महेश भट्ट काफी खुश थे। ये भी खबर थी कि दोनों का अफेयर चल रहा है, हाल ही में अनु अग्रवाल ने इस पर भी रिएक्शन दिया है।
अनु अग्रवाल ने बताया कि महेश भट्ट उन्हें वन टेक आर्टिस्ट कहते थे और इसी बात से चिढ़कर लोग ये अफवाह फैलाने लगे थे। उनके मुताबिक लोगों को इस बात से दिक्कत थी कि महेश भट्ट का झुकाव उनकी तरफ था। अनु अग्रवाल ने कहा, “लोग हमारे रिश्ते पर सवाल सवाल उठाने लगे थे। वो मेरी इस तरह तारीफ क्यों करते हैं, इससे लोगों को फर्क पड़ता था। मैंने इन सब बातों को इग्नोर किया। मेरे पास बहुत कुछ था, मैं यंग लड़की थी जो अकेले रह रही थी और 22 साल की उम्र में अपनी लाइफ संभाल रही थी।”