फिल्म ‘आशिकी’ एक्ट्रेस अनु अग्रवाल किसी अपने समय की बेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक थी। ये उनकी पहली फिल्म थी और इसी ने उन्हें रातों- रात स्टार बना दिया था। फिल्म में उनकी और राहुल रॉय की जोड़ी और गाने खूब हिट हुए थे। फिल्म के डायरेक्टर महेश भट्ट थे और अनु का काम देखकर वह काफी इंप्रेस हो गए थे। दोनों को लेकर कहा जाने लगा था कि वह एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं, हालांकि किसी ने भी इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया था। अब अनु अग्रवाल ने डायरेक्टर संग अपने अफेयर की अफवाह पर चुप्पी तोड़ी है।

अनु अग्रवाल ने हाल ही में बॉलीवुड बबल के साथ खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर बात की और ‘आशिकी’ के डायरेक्टर के साथ रिश्ते की सच्चाई भी बताई। उन्होंने कहा कि महेश भट्ट उनकी तारीफ करते थे और उन्हें ‘वन टेक आर्टिस्ट’ कहते थे और लोग इसी बात से जलते थे। अनु ने कहा कि लोग उनके और महेश भट्ट के अफेयर के बारे में अफवाह फैलाने लगे थे। लोगों को इस बात से दिक्कत थी कि महेश भट्ट का झुकाव उनकी तरफ क्यों हैं।

अनु अग्रवाल ने बताया कि वह हमेशा से ही लोगों की बातों को नजरअंदाज करती आई हैं। उन्होंने कहा,”हमारे रिश्ते पर सवाल सवाल उठाने लगे थे। वो मेरी इस तरह तारीफ क्यों करते हैं, इससे लोगों को फर्क पड़ता था। मैंने इन सब बातों को इग्नोर किया। मेरे पास बहुत कुछ था, मैं यंग लड़की थी जो अकेले रह रही थी और 22 साल की उम्र में अपनी लाइफ संभाल रही थी।”

अनु अग्रवाल ने फेमस होने के साथ-साथ किन दिक्कतों का सामने किया उसके बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि वह टॉल और सांवली थीं, जिसके कारण इंडस्ट्री में सरवाइव करने में उन्हें मुश्किल हुई। अनु अग्रवाल उस जमाने की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं, जो खुलकर अपनी जिंदगी जीती थीं।

खुद अनु ने बताया कि उनमें बहुत एटिट्यूड था, वह बिंदास रहती थीं और बिना शरमाए आंखों में आंखें डालकर बात करती थीं। खुलेआम सिगरेट पीती थीं।