एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया रिलीज हो गई है। फिल्म की ओपनिंग दमदार रही। फिल्म को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 31 वीं फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि सोशल मीडिया पर फिल्म की लोग बुराई भी कर रहे हैं। फिल्म से जुड़े अपडेट्स और रिव्यू जानने के लिए पढ़ें ये खबर…
फिल्म Ant-Man and the Wasp: Quantumania को सोशल मीडिया पर खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। कई लोगों ने इसे 10 में से 4 अंक दिए हैं।
सोशल मीडिया पर इस फिल्म को मार्वल्स स्टूडियो की सबसे खराब फिल्म बताया जा रहा है।
'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' ने Ant-Man and the Wasp: Quantumania का रिव्यू ट्विटर पर शेयर किया है।
इस फिल्म की ओपनिंग ठीक-ठाक हो सकती है। बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के एडवांस बुकिंग में 1,00,000 टिकट बिके हैं।
Ant Man and The Wasp: Quantumania फिल्म को तमाम दर्शक पसंद कर रहे हैं। Jeff Loveness नाम के यूजर ने फिल्म की जमकर तारीफ की है।