एक्टर अनु कपूर ने एक या दो बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार शादियां की हैं। साल 1992 में उन्होंने अमेरिकन मूल की अनुपमा से शादी की और एक साल के अंदर ही उनकी शादी टूट गई। इसके बाद उन्होंने दोबारा शादी की और ये शादी 10 साल ही चल पाई। इसके बाद एक बार फिर अनु कपूर ने साल 2008 में अपनी पहली पत्नी से शादी की और दोनों के बच्चे भी हैं। अमेरिकन बीवी-बच्चे होने के बाद भी अनु कपूर ने कभी विदेश बसने का नहीं सोचा और ऐसा क्यों है इसके बारे में उन्होंने हाल ही में अपने इंटरव्यू में बताया।
एएनआई के साथ खास बातचीत में अनु कपूर ने बताया कि न उन्होंने अमेरिका की नागरिकता लेने का सोचा और न ही बीवी बच्चों पर ये बात थोपी। उन्होंने देशभक्ति को लेकर कहा कि इस देश मे मरने वालों की कमी नहीं रही है, लेकिन लोगों की देशभक्ति केवल 15 अगस्त और 26 जनवरी के वक्त ही जागती है। उन्होंने कहा, “जैसे ही 15 अगस्त या 26 जनवरी आता है तो लोगों के मन में देशभक्ति जागने लगती है, क्रिकेट के मैदान में झंडा फहराते वक्त लोगों को देशभक्ति याद आ जाती है।”
उन्होंने आगे कहा, “मेरी पत्नी अमेरिकन हैं। मैंने कभी भी ग्रीन कार्ड और यूएस सिटीजनसिप के लिए अप्लाई नहीं किया। मैं सारी जिंदगी, मर जाऊंगा लेकिन कभी भी पासपोर्ट नहीं लूंगा। मेरी मजबूरी है मैं बड़ा लॉयलटी टाइप का इंसान हूं।’ वहीं, फिल्मों या टीवी किसमें सबसे ज्यादा मजा आया? इस सवाल के जवाब में अन्नू कपूर ने कहा, ‘मुझे जहां पर अच्छा पैसा मिला मुझे वहां मजा आया।”
मैं अपने देश के लिए वफादार रहूंगा
अनु कपूर ने कहा कि लोगों के लिए देशभक्ति परफ्यूम की तरह है, जैसे ही कोई स्पेशल मौका आता है लोग इसे अपने ऊपर छिड़क लेते हैं। अनु कपूर ने कहा, “मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि अगर तुम्हारी देशभक्ति टाइम और अवसर पर टिकी है तो वो देशभक्ति नहीं है।
अनु कपूर ने कभी भी दूसरे देश की नागरिकता के लिए अप्लाई नहीं किया, उन्होंने कहा, “ये देश चाहें मुझे नाली गड्ढे में फेंक दे, गोली मार दे, मुझे कुछ भी न दे लेकिन मेरी मजबूरी है कि मैं अपने देश के लिए वफादार हूं।”