बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर (Annu Kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हमारे बारह’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म पिछले कुछ दिनों से विवादों में फंसी थी, जिसकी वजह से रिलीज नहीं हो पाई थी। अब इसे कोर्ट की ओर से हरी झंडी मिल गई है और नई रिलीज डेट भी सामने आ गई है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, इसे 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में एक दिन पहले मूवी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा गया था, जिसमें अन्नू कपूर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कंगना रनौत को पहचानने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने संजय लीला भंसाली पर हिंदुओं का मजाक उड़ाने का आरोप भी लगाया है। चलिए बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा।

दरअसल, फिल्म ‘हमारे बारह’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अन्नू कपूर से कंगना रनौत के थप्पड़ कांड को लेकर मीडिया द्वारा प्रतिक्रिया मांगी गई तो इस पर उन्होंने पहचानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘ये कंगना कौन हैं? कोई बड़ी हीरोइन हैं? सुंदर हैं?’ इसके बाद सामने से कोई कहता है कि वो नवनिर्वाचित सांसद हैं। इस पर अन्नू शॉकिंग रिएक्शन देते हैं और कहते हैं, ‘ओहो वो भी हो गईं।’ इतना ही नहीं, अंत में अन्नू कपूर ने कहा, ‘अगर मैंने ऐसी कोई बात कही है तो सबसे पहले अन्नू कपूर बेकार की बात करता है। फिर अगर किसी ने मुझे थप्पड़ मारा तो मैं इसके लिए कानूनी प्रक्रिया से गुजरुंगा।’ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कंगना के बारे में ये सब कहते हुए सुना जा सकता है। अन्नू कपूर का ये बयान वाला वीडियो batamiwalaentertainment के इंस्टाग्राम पर पेज शेयर किया गया है।

संजय लीला भंसाली पर लगाया आरोप

इसके साथ ही, अन्नू कपूर ने संजय लीला भंसाली पर भी गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा कि संजय लीला भंसाली की पिटाई जूतों से भी हुई हुई है। एक्टर ने कहा कि उन्हें धर्म में विश्वास नहीं है। उन्होंने खुद को नास्तिक बताया और कहा कि वो कभी भी मजहबी बहस में नहीं पड़ते हैं। यही नहीं, अन्नू कपूर ने संजय लीला भंसाली पर आरोप लगाया कि उन्होंने हिंदुओ का मजाक उड़ाया। उन्होंने ये आरोप फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए लगाया है।

‘हमारे बारह’ पर क्यों हुआ था विवाद?

बहरहाल, अब अगर अन्नू कपूर की फिल्म ‘हमारे बारह’ की बात की जाए इसे 7 जून को रिलीज किया जाना था लेकिन, विवादों में फंसने के बाद इसकी रिलीज डेट 14 जून तय की गई। इसके बाद भी जब मामला कोर्ट में था तो इसकी रिलीज डेट 21 जून तय की गई। कोर्ट से इसे हरी झंडी मिल चुकी है। लेकिन, अगर विवाद की बात की जाए तो इस पर एक खास समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया था। मूवी के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।