Annapoorani Controversy: Nayanthara film Removed from OTT: साउथ इंडियन एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) इन दिनों अपनी फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ (Annapoorani) को लेकर चर्चा में हैं। इसे हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से रिलीज किया गया था, जिसके बाद अब इसे हटा भी दिया गया है। इसकी वजह फिल्म को लेकर बढ़ता विवाद है। मूवी को लेकर हाल ही में एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। ‘अन्नपूर्णी’ को लेकर विवाद तब खड़ा हो गया, जब इसमें भगवान श्रीराम को मांसहारी बता दिया गया। इसके बाद तो हंगामा मच गया और ट्विटर पर टफ्लिक्स के बायकॉट की आंधी चलने लगी।
नयनतारा के फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ के खिलाफ लोग भारी संख्या में आवाज उठाने लगे। तमाम आरोपों के बीच नेटफ्लिक्स को फौरन इस फिल्म को ओटीटी से हटाना पड़ गया। फिल्म पर लोगों ने हिंदी विरोधी होने का आरोप लगाया है। इस मूवी और नयनतारा के खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई है, जिसमें धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है। आपको बता दें कि फिल्म को 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसके बाद 29 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर इसे स्ट्रीम किया गया। ऐसे में ओटीटी पर इसे रिलीज हुए महज एक ही हफ्ते हुए थे कि इस पर बवाल खड़ा हो गया। अब मामला गहराता जा रहा है। फिल्म के खिलाफ लोगों की आवाज तेज हो गई हैं।
मेकर्स ने मांगी माफी
गौरतलब है कि फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को लेकर मेकर्स ने माफी मांग ली है। Zee स्टूडियोज की ओर से एक पत्र लिखकर फिल्म के लिए माफी मांग ली गई थी। इस पत्र में उनकी ओर से कहा गया था कि जब तक फिल्म के इस हिस्से की एडिट नहीं कर लिया जाएगा तब तक के लिए मूवी को ओटीटी से हटाया जा रहा है। जारी किए गए पत्र में सफाई देते हुए ये भी कहा गया था कि उनका इरादा हिन्दू या ब्राह्मणों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना था। ऐसे में उन्होंने अनजाने में भावनाएं आहत होने पर माफी मांगी है।
इन्होंने की शिकायत
हिंदू आईटी सेल के संस्थापक रमेश सोलंकी ने फिल्म ‘अन्नापूर्णी’ को लेकर शिकायत की है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि फिल्म हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। इसे लेकर ही उन्होंने एक्ट्रेस नयनतारा के साथ लेखक-निर्देशक और मूवी के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इतना ही नहीं नेटफ्लिक्स इंडिया की प्रमुख मोनिका शेरगिल के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई।
फिल्म के किस सीन पर खड़ा हुआ विवाद?
अब अगर फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ उस सीन की बात की जाए, जिस पर ये सारा विवाद खड़ा हुआ है। दरअसल, फिल्म में एक्ट्रेस ने एक शेफ का रोल प्ले किया है, जो हिंदू ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। ऐसे में वो शेफ तो बनना चाहती हैं मगर मांस नहीं पका सकती हैं। ऐसे में फिल्म में उनके बने को-एक्टर समझाते हैं और वाल्मिकी की रामायण का जिक्र करते हुए बताते हैं कि राम और लक्ष्मण जब वनवास के लिए गए थे तो उन्होंने भी मांस पकाकर खाया था। अब ये सीन विवादों में आ गया। इसे लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं साथ ही फिल्म पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, फिल्म को ओटीटी से हटा दिया गया है।