टीवी जगत की फेमस अभिनेत्री अंकिता लोखंडे हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। अंकिता लोखंडे इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं। इसी के साथ लगातार वो अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती नजर आती हैं। वहीं अब अंकिता पहली बार अपने पति विक्की जैन के साथ स्क्रीन पर दिखाई देने वाली हैं। दोनों स्टार प्लस के एक नए शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नजर आने वाले हैं। इसी शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है।
अंकिता और विक्की के इस शो का प्रोमो वीडियो स्टार प्लस ने चैनल ने रिलीज कर दिया है। इस प्रोमो वीडियो को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को देख अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की जोड़ी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि अंकिता अपने पति विक्की जैन की खूब तारीफ कर रही हैं, वो कहती हैं ‘ये जैसे मुझसे प्यार करता है, इससे पहले आज तक किसी ने ऐसा नहीं किया’।
वहीं एक तरफ जहां अंकिता के फैन्स उनकी इस जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं तो दूसरी तरफ अंकिता लोखंडे के एक्स बॉयफ्रेंड और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स उनसे बेहद नाराज लग रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स अंकिता लोखंडे को ये वीडियो बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है, सुशांत के फैन्स को उनकी याद सताने लगी है। एक यूजर ने अदाकारा को ‘झूठी’ तक कह दिया।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘सुशांत सिंह राजपूत का क्या, तुम झूठी। सोनी पर एक डांस रियलिटी शो में भी सुशांत सिंह राजपूत के लिए यही लाइन बोली थी’। वहीं दूसरे ने लिखा है ‘अंकिता लोखंडे को बिल्कुल भी अपने एक्स बॉयफ्रेंड की याद नहीं आ रही है’।
बता दें कि, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला है। अंकिता और विक्की के अलावा, भाग्यश्री अपने पति हिमालय दसानी, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट भी शो में नजर आने वाले हैं। इन सभी कपल्स के भी प्रोमोज सामने आ चुके हैं। वहीं अब इन प्रोमो वीडियो को देख फैन्स के बीच काफी उत्सुकता बनी हुई है।