अभिनेत्री अंकिता लोखंडे पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी हुई हैं। हाल ही में 14 दिसंबर 2021 को उन्होंने मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी की है। अंकिता ने अपनी इस शादी से जबरदस्त सुर्खियां बटोरी हैं। उनकी शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। ये साल 2021 की भव्य शादियों में से एक थी। वहीं अब उन्होंने विक्की जैन से शादी करने की असली वजह बताई है।
अंकिता लोखंडे इन दिनों अपने वेब शो पवित्र रिश्ता के रिबूट के प्रमोशन में व्यस्त है, इस शो में उनके साथ जिसमें शहीर शेख भी हैं। इसी दौरान अंकिता ने हाल में दिए अपने एक इंटरव्यू में बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी करने की असली वजह बताई है। अंकिता लोखंडे ने कहा है कि उन्होंने इसलिए शादी की क्योंकि वो पार्टी करना चाहती थीं। हां, बिलकुल सही पढ़ा है आपने।
अंकिता ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को इंटरव्यू दिया था, जिसमें अंकिता लोखंडे ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी शादी के तुरंत बाद 3 रातों के लिए पार्टी की थी।
अंकिता ने आगे बताया कि ‘मैंने शादी इसलिए की ताकि मैं पार्टी कर सकूं। आप जानते हैं कि हमने तीन दिनों तक पार्टी की थी? हम सिर्फ उस पैसे को खर्च करना चाहते थे’।
दरअसल अंकिता लोखंडे से जब पूछा गया कि शादी के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आए हैं। जिसपर उन्होंने कहा कि शादी के बाद कोई बदलाव नहीं हुआ और उन्हें नहीं पता कि लोग क्या सोचते हैं कि शादी के बाद क्या होगा। पवित्र रिश्ता की अभिनेत्री ने कहा कि ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि लोग इसे कैसे देखते हैं। अंकिता को लगता है कि कुछ लोग शादी को बहुत गंभीरता से लेते हैं। वो इसे निभाना अपना दायित्व समझते हैं। जबकि अंकिता के लिए ये सिर्फ खुशी है। उन्होंने कहा ‘हम खुश हैं और यही मायने रखता है’।
अंकिता लोखंडे का कहना है कि वो और विक्की दोनों ही इंसान के तौर पर काफी चिल्ड आउट हैं। इसलिए उनकी शादी के बाद उनके जीवन में कुछ ज्यादा नहीं बदला है। वो कहती हैं कि विक्की पिछले कुछ सालों से उनका सपोर्ट सिस्टम रहा है और वो उन्हें अपने साथी के रूप में पाकर बहुत खुश हैं। अंकिता ने कहा कि विक्की ही उन्हें काम पर करने के लिए कहते हैं। अभिनेत्री ने बताया ‘जब काम की बात आती है तो मैं एक आसान इंसान हूं और वो वही है जो मुझे काम की ओर धकेलता है’।