‘बिग बॉस’ का ये 17वां सीजन खत्म होते-होते और भी दिलचस्प होता जा रहा है। अब बिग बॉस ने घरवालों से नई एक्टिविटी करवाई और वो था एक दूसरे को रोस्ट करना। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा शो में बाहर के कुछ लोग और कृष्णा अभिषेक के साथ सुदेश लहरी बीबी हाउस में आए हैं। घरवालों को स्टैंडअप कॉमेडी करनी है। शो के कई प्रोमो आ चुके हैं और अकिंता लोखंडे एक्टिंग के अलावा पहली बार स्टैंडअप कॉमेडी करती आईं। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर यूजर्स का कहना है कि उन्होंने अपनी सास को करारा जवाब दिया है।

अपनी कॉमेडी की शुरुआत अंकिता ने अपनी और मुनव्वर की दोस्ती से की और इसके बाद वह अपने पति को रोस्ट करने पर आईं। अंकिता ने कहा,”विक्की तुझे तो मैं छोड़ूंगी नहीं और कभी भी नहीं छोड़ूंगी। इस घर में मेरे और विक्की के कई झगड़े हुए हैं, लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि ऐसा नहीं है कि हम यहां झगड़ रहे हैं। हम घर पर भी ऐसे ही हैं। अगर आप हमारे यहां कि सीसीटीवी फुटेज निकालेंगे तो आपको 5-6 एपिसोड बिग बॉस के जरूर दिख जाएंगे।”

आगे अंकिता ने कहा कि वह पूरी कोशिश कर रही हैं कि वो बात कर सकें, टिक सकें चाहे किसी को हंसी आए या न आए। क्योंकि उनके पति विकी यहीं उनकी सुन सकते हैं वैसे तो वो उनकी बात सुनते नहीं हैं। अंकिता ने कहा,”हो सकता है मैं इनसिक्योर हूं, पजेसिव हूं या विकी को कुछ भी बोल देती हूं, लात मार देती हूं तकिया मार देती हूं। जो भी हूं रिश्ता दिल से निभाती हूं क्योंकि कुछ भी हो अंकिता लोखंडे जानी तो ‘पवित्र रिश्तों’ के लिए ही है न।”

मुनव्वर की बात सुन बन गया अंकिता का मुंह

शो का जो दूसरा प्रोमो सामने आया है। जिसमें मुनव्वर फारूकी विकी जैन और अंकिता को रोस्ट कर रहे हैं। शुरुआत मुनव्वर ने विक्की को सेलिब्रिटी के बीच बाहरी बताकर की। उन्होंने कहा, “यहां पर सारे सेलिब्रिटीज हैं और विकी भाई भी हैं।” इसके बाद मुनव्वर ने अपनी शायरी सुनाई और उसमें भी घरवालों को रोस्ट किया।

आगे मुनव्वर ने कहा,”अंकिता हमेशा बोलती है कि टीवी उनका मायका है। ये जमाई (विकी) कुछ ज्यादा दिन नहीं रुक गया इधर? जमाई को कुछ कह ही देते हैं। जितने भी मुड़ गए न, सारे रास्ते मोड़ लाऊंगा, यहां से सारे रिकॉर्ड तोड़ के जाऊंगा और अगर तू वापस भिड़ा ना तेरे को टनल तक छोड़कर आऊंगा।” आपको बता दें कि हाल ही में विकी और मुनव्वर की लड़ाई देखी गई थी, जिसमें दोनों में हाथापाई हुई थी। इस झगड़े में मुनव्वर ने विकी से कहा था कि वो उन्हें टनल तक छोड़कर आएंगे। टनल जहां से एविक्ट हुए कंटेंस्टेंट बाहर जाते हैं।

आगे मुनव्वर ने कहा कि विक्की ने उन्हें कहा था कि मेरे जैसे वो दो सौ काम पर रखते हैं। उन्होंने कहा,”तेरे जैसे 2 सौ मेरे यहां काम पर हैं, दो सौ मेरे यहां पर काम पर हैं, लेकिन मैं तो एक ही इंसान को जानता हूं जो यहां पर बीवी (अंकिता लोखंडे) के नाम पर है।

खुद की रोस्टिंग से विकी जैन हंसते खिलखिलाते दिखे लेकिन अंकिता लोखंडे को ये कतई पसंद नहीं आया और उनके चेहरे पर निराशा साफ नजर आई।