बिग-बॉस 17 में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन के साथ झगड़ा कर शो में खूब लाइमलाइट बटोरी। दोनों के रिश्ते में खूब उतार चढ़ाव भी देखने को मिले। कई बार तो अंकिता ने बातों ही बातों में तलाक तक की बात कह दी थी।
वहीं विक्की जैन की मां के साथ भी शो में अनबन देखने को मिली थी। शो खत्म हो चुका है अंकिता लोखंडे लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं। अब हाल ही में अंकिता लोखंडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पति विक्की जैन के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं।
अंकिता ने शेयर किया बेडरूम वीडियो
दरअसल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक-दूसरे के साथ टाइम बिताने के लिए ट्रिप पर गए हुए हैं, जहां से विक्की और अंकिता अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। अब हाल ही में अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया।
जिसमें वह अपने पति के साथ बेडरूम में नजर आ रही हैं। जहां विक्की साए हुए हैं और अंकिता वीडियो शूट कर रही हैं। इस वीडियो को जहां अंकिता ने शेयर किया तो विक्की ने भी इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा किया। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं विक्की ने अंकिता के साथ एक बाथरूम वीडियो भी शेयर किया है। जहां दोनों बाथरोब में दिख रहे हैं और बाथटब को गुलाब के पत्तों से सजाया हुआ है।
विक्की जैन संग तलाक की खबरों पर क्या बोलीं अकंता
अंकिता लोखंडे ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘मैं बिग बॉस में पूरे दिल और इमोशन के साथ थी और जो महसूस करती थी वही बोलती थी। मैंने कभी भी कुछ छुपाया नहीं। जैसी हूं वैसे ही खुद को पर्दे पर दिखाया। यही वजह है कि मुझे कोई पछतावा नहीं है और न ही मैं अपनी जर्नी से अपसेट हूं। बस शॉक्ड हूं। मुझे लगता था कि मेरे बहुत सारे फैंस हैं जो मुझे सपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन ये प्यार थोड़ा कम पड़ गया। मगर मैंने अपनी जर्नी को फुल एन्जॉय किया। बिग बॉस के अंदर मैंने जो कुछ भी फेस किया उससे मेरा और विक्की का रिश्ता और भी मजबूत हो गया है। सालों तक हम दोस्त रहे और अब पति-पत्नी हैं। हम बातें बस बोल जाते हैं और लोग उसे सीरियस ले लेते हैं।’
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
अंकिता और विक्की को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश हैं। वहीं कुछ लोग अंकिता को ट्रोल भी करने नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि फेक ड्रामा, फेक लोग। सब दिखावा है। एक यूजर ने लिखा बिग बॉस लड़ाई और यहां प्यार वाह।