अंकिता लोखंडे छोटे पर्दे का एक जाना-माना नाम हैं। हालांकि, उन्होंने टीवी शो के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम किया है। एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी उनकी प्रेग्नेंसी की खबर आती है, तो कभी वह पति विक्की जैन के साथ कहीं स्पॉट हो जाती हैं। बता दें कि अंकिता ने लंबे समय तक डेट करने के बाद विक्की से शादी की, जो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं, लेकिन अब वह भी टीवी का फेमस चेहरा बन गए हैं।
दरअसल, अंकिता लोखंडे के हसबैंड विक्की को पहली बार उनके साथ रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में देखा गया था, जहां उन्होंने एक कपल के तौर पर एंट्री ली। इस दौरान उनके बीच काफी झगड़े, अनबन देखने को मिले। यहां से बाहर निकलने के बाद दोनों कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आए। अब हाल ही में अंकिता एक पॉडकास्ट में पहुंचीं, जहां उन्होंने कई चीजें शेयर की। चलिए जानते हैं उन्होंने वहां क्या-क्या शेयर किया।
विक्की को अपना जूठा पानी देती हैं अंकिता
अंकिता लोखंडे हाल ही में जय मदान के पॉडकास्ट में नजर आईं, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान वाटर हीलिंग और उसके फायदों के बारे में बात करते हुए होस्ट जय ने अंकिता से कहा कि उन्हें अपना जूठा पानी विक्की को देना चाहिए। जय की ये बात सुनने के बाद अंकिता ने तुरंत खुलासा किया कि वह ऐसा करती हैं और उसमें तुलसी का पत्ता डालती हैं।
एक्ट्रेस ने कहा कि वह पति विक्की को तुलसी का पत्ता खिलाती हैं और उम्मीद करती हैं कि इसे खाने के बाद वह अपने मुंह से अच्छी बातें बोलेंगे। अंकिता ने कहा, “वही करती हूं मैं और मैं उसमें तुलसी डालकर देती हूं, वो तुलसी का पत्ता उसे खाना ही होता है। शायद इससे उसकी जुबान से अच्छी चीज निकले, तो मैं यह देखती हूं कि वह उसे जरूर खाए।”
बता दें कि हाल ही में अंकिता लोखंडे और राजीव अदातिया ने प्रेमानंद महाराज को सपोर्ट किया था। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।