Ankita Lokhande Pregnancy: अंकिता लोखंडे टीवी का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने कई शो के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है और लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है। ‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस ने साल 2021 में बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ शादी की और अब दोनों ही छोटे पर्दे पर काफी सक्रिय हैं। अंकिता-विक्की को एक साथ रियलिटी शो बिग बॉस 17 में देखा गया था और अब वह अपने पति के साथ ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आ रही हैं।
बता दें कि ‘लाफ्टर शेफ्स’ एक ऐसा शो है, जिसमें छोटे पर्दे के कई सेलेब्स कुकिंग करते हुए नजर आते हैं। इसके साथ ही शो में दर्शकों को काफी एंटरटेन भी किया जाता है। अब इस शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सभी सेलेब्स अंकिता की प्रेग्नेंसी को लेकर बात करते हैं।
क्या मां बनने वाली हैं अंकिता लोखंडे?
दरअसल, शो के नए प्रोमो में देखने को मिलता कि विक्की अपनी पत्नी अंकिता से पूछते हैं कि क्या हुआ है, सब ठीक हैं न। वहीं, एक्ट्रेस बताती है कि उनके पैर की नस चढ़ गई है। तभी शो के बाकी कंटेस्टेंट उनके पास आ जाते हैं। इतने में मुनव्वर फारुकी कहते हैं कि चक्कर खाके गिर गई। खुशखबरी है? इसके बाद अली गोनी भी चुटकी लेते हुए कहते हैं कि पैर भारी हो गया।
प्रोमो में आगे देखने को मिलता है कि सभी खुश हो जाते हैं और जश्न मनाने लगते हैं। फिर कृष्णा भी अंकिता-विक्की के मजे लेते हैं। वहीं, शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा गया है कि अंकिता को देख कर उड़ गए सब के फ्यूज, क्या वो देने वाली है कोई गुड़ न्यूज? हालांकि, बता दें कि सच में अंकिता की प्रेग्नेंसी को लेकर कोई खबर नहीं है। यह सभी शो में मस्ती करने के लिए किया गया है।
पहले भी हो चुकी है चर्चा
हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है, जब अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी को लेकर खबर आई हो। इससे पहले भी जब दोनों बिग बॉस कर रहे थे, तो उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों ने काफी तूल पकड़ा था।
वहीं, ‘लाफ्टर शेफ्स’ को भारती सिंह और उनके पति हर्ष होस्ट कर रहे हैं। उनके साथ शो में निया शर्मा, अली गोनी, विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, राहुल वैद्य और सुदेश लहरी समेत कई स्टार्स नजर आ रहे हैं।