अंकिता लोखंडे की पर्सनल लाइफ ‘बिग बॉस 17’ में खूब सुर्खियों में आई। उनके अपने पति विकी जैन के साथ झगड़े और उसके बाद उनकी सास की बातें, अंकिता और उनके रिश्तों को खूब जज किया गया। शो में फैमिली वीक में एक्ट्रेस की सास उन्हें कुछ ऐसा कहकर गईं, जो दर्शकों को पसंद नहीं आया। इसके बाद शो के बाहर भी अंकिता की सास ने ऐसे बयान दिए जो लोगों को बिल्कुल सही नहीं लगे। अब जब शो खत्म हो चुका है तो एक्ट्रेस इन सब मुद्दों पर बात की है।

दरअसल फैमिली वीक में थैरेपी रूम में विकी जैन की मां ने अपनी बहू अंकिता से अकेले में बात की थी। जहां उन्होंने अंकिता की परवरिश पर सवाल किया था। जिससे एक्ट्रेस काफी दुखी हो गई थीं। इसके बाद विकी की मां रंजना जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह और उनका परिवार दोनों की शादी के खिलाफ था। उन्होंने अंकिता को लेकर ये भी कहा था कि हीरोइन से शादी करने में बहुत खर्चा होता है। उनके बहुत नखरे उठाने पड़ते हैं।

अब इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अंकिता ने अपनी सास के एक्शन पर सफाई दी है। उन्होंने कहा,”आज तक लोगों ने अपनी धारणाएं बनाई हैं, उन्हें जो कहना था कह चुके हैं, मैं उन्हें रोकने वाली नहीं हूं क्योंकि उस समय जो कुछ भी हुआ वह सबके सामने था। ये मेरे परिवार का मामला है, अगर मुझे कुछ चीजें बोली भी गईं, मैं जानती हूं उनके इरादे वो नहीं थे। जहां तक ​​परिवार की नेगेटिव इमेज का सवाल है, मैं अब उसे प्रोटेक्ट करने के लिए यहां हूं। मैं बताना चाहती हूं कि मैं उस घर में हमेशा बहुत खुश रही हूं।”

“आज भी मैं बहुत खुश हूं और फ्यूचर में भी ऐसा ही रहेगा। लोग क्या कह रहे हैं, इसका मैं कुछ नहीं कर सकती। उन्होंने विकी को पहली बार रोते हुए देखा था, वो बहुत स्ट्रॉन्ग इंसान है लेकिन जब उन्होंने उसे ऐसे देखा तो उनका दिल टूट गया। हो सकता है इसलिए उन्होंने वो सब कहा हो। लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता। जब मैं बाहर आई तो कोई सवाल कोई बात नहीं हुई। सब ठीक है, मैं उसके बारे में दोबारा बात करके उनकी बेइज्जती नहीं कर सकती, हम दोनों वो भूल चुके हैं।”