एक्ट्रेस निया शर्मा और अंकिता लोखंडे टीवी की पॉपुलर बहुएं हैं। निया ने जहां जमाई राजा, और एक हजारों में मेरी बहना हैं जैसे शोज़ से सुर्खियां बटोरीं वहीं अंकिता लोखंडे ने पवित्र रिश्ता से घर-घर में मशहूर हुईं। दोनों अक्सर साथ नजर आती हैं और उनके डांस के वीडियो कई बार वायरल हो चुके हैं। एक बार फिर निया और अंकिता ने साथ में डांस किया और सुर्खियां बटोर रही हैं।
लाफ्टर शेफ में लोगों को हंसाने वाले समर्थ जुरैल ने हाल ही में अपना 25वां जन्मदिन मनाया। इस बर्थडे पार्टी में कई टीवी सेलेब्स पहुंचे। इस दौरान अंकिता लोखंडे और निया शर्मा भी वहां पहुंचीं। इन दोनों के न सिर्फ सिजलिंग आउटफिट्स ने बल्कि डांस ने भी लोगों का ध्यान खींचा। पार्टी के इनसाइड वीडियोज सामने आ रहे हैं जिसमें अंकिता और निया के डांस पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है।
अंकिता और निया ने बादशाह के गाने Wakhra Swag पर कोज़ी डांस किया। दोनों ऐसे डांस कर रही थीं जैसे वो सारी फिक्र को उड़ाकर मस्ती में थिरक रही हों।
यहां देखें वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर दोनों के डांस पर लोग कमेंट करके उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, हालांकि कुछ लोगों का सपोर्ट भी एक्ट्रेसेज को मिला है।
अंकिता लोखंडे के कुछ और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं, एक में वो भारती सिंह के साथ डांस करती दिख रही हैं। लोग भारती सिंह की तारीफ कर रहे हैं।