Bigg Boss 17 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपने झगड़ों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कुछ दिन पहले शो का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि विक्की ने अंकिता को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाया। हालांकि अंकिता ने इससे इनकार कर दिया था। अब अंकिता लोखंडे की मां ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पैपराजी से बात करते हुए अंकिता की मां ने कहा, “बिल्कुल गलत था वो। क्योंकि मैं जानती हूं विक्की को। मेरे साथ में रहते हैं वो। तो मुझे अच्छी तरह पता है। ये बिल्कुल गलत है। ऐसा कुछ भी नहीं था। क्योंकि वो बहुत लविंग कपल है और उनको एक दूसरे को प्यार करने वाला मिला है।” अंकिता के मां के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
यूजर्स के कमेंट्स
एक यूजर ने अंकिता की मां के बयान पर कहा है, “एक मां अपनी बेटी की शादी बचाने की कोशिश कर रही है। अच्छी बात है। लेकिन इस बात का बुरा भी लग रहा है।” शालीनी मल्होत्रा नाम की यूजर ने लिखा,”सच में जनता से तो झूठ मत बोलो। रिकॉर्ड में है कि वो उसे मारने की कोशिश कर रहा था। वो जानती है कि विक्की मारता होगा अंकिता को। कैसे गलती छिपा रही हैं।”
एक यूजर ने लिखा, “ये उनकी लाइफ है, अगर विक्की ने मारा है तो एक मां इसे सबसे सामने कैसे मान ले। मां-बाप बच्चों की बातें सबके सामने नहीं बताते हैं।”
आपको बता दें कि हाल ही में अंकिता और विक्की का एक वीडियो सामने आया है। जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो अंकिता और विक्की के इंटिमेट मोमेंट्स का है। हालांकि किसी का भी चेहरा नहीं दिख रहा है दोनों कंबल के अंदर हैं। लेकिन इसके लिए अंकिता और विक्की को खूब ट्रोल किया जा रहा है।