टीवी की दुनिया में सबका दिल जीतने वाली अंकिता लोखंडे ने बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग से जबरदस्त पहचान बनाई है। अंकिता लोखंडे बीते 14 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। उनकी शादी बिल्कुल रॉयल अंदाज में हुई थी। यहां तक कि खुद एक्ट्रेस भी अपनी शादी पर किसी शहजादी से कम नहीं लग रही थीं। शादी से जुड़ी खूबसूरत तस्वीरों को अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी साझा किया। खास बात तो यह है कि उनकी इन तस्वीरों पर अब बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी कमेंट किया है।
अंकिता लोखंडे द्वारा साझा की गईं शादी की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, साथ ही फैंस भी एक्ट्रेस की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। फोटो में एक जगह जहां अंकिता लोखंडे ग्रैंड एंट्री करती दिखाई दीं तो वहीं अगली तस्वीर में वह विक्की जैन के साथ नजर आईं। एक्ट्रेस ने फेरों के साथ-साथ इसके बाद होने वाली रस्मों की तस्वीरें भी साझा कीं।
अंकिता लोखंडे ने इन फोटोज को साझा करते हुए लिखा, “प्यार एक मरीज है, लेकिन हम तो बिल्कुल भी नहीं। सरप्राइज, अब हम आधिकारिक तौर पर मिस्टर और मिसेज जैन हो गए हैं।” एक्ट्रेस की इस तस्वीर को सात लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया गया, साथ ही एक्ट्रेस के दोस्तों ने भी उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार बरसाया।
वहीं एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन भी अंकिता लोखंडे की पोस्ट पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने लिखा, “नवविवाहित जोड़े को मेरी तरफ से ढेर सारी बधाइयां और खूब सारा आशीर्वाद।” उनके अलावा एक्ट्रेस मौनी रॉय, पूजा गौर, सारा खान, एक्टर कुशाल टंडन ने भी अंकिता लोखंडे की फोटोज पर कमेंट कर बधाइयां दीं।
बता दें कि विक्की जैन से पहले अंकिता लोखंडे बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों की मुलाकात ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर हुई थी और शो में दोनों की केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया था। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अंकिता लोखंडे ने जी टीवी के अवॉर्ड फंक्शन में उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की थी।