टीवी का सबसे पॉपुलर और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 17 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। शो अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। जल्द ही बिग बॉस को अपना 17वे सीजन का वजेता मिल जाएगा। शो को टॉप 5 भी मिल चुके हैं। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी का नाम शामिल है।
फिनाले के चंद दिन पहले ही विक्की जैन का शो से पत्ता कट चुका है। विक्की जैन को शो में काफी पसंद किया गया है। लेकिन वह टॉप 5 का हिस्सा नहीं बन पाए। विक्की ने शो में अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे के साथ कदम रखा था। शो में वह खुद की पहचान बनाने की कोशिश करते हुए नजर आए। हालांकि वह पत्नी अंकिता संग तलाक की खबरों और लड़ाई झगड़े को लेकर खूब चर्चा में रहे। खैर इसी बीच खुलासा हुआ है कि विक्की जैन को शो में 100 दिन तक रहने को लिए बिग बॉस ने तगड़ी फीस दी है।
विक्की जैन को मिली कितनी धनराशि
दरअसल हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विक्की जैन को बिग बॉस के विनर से ज्यादा पैसा मिला है। Siasat की रिपोर्ट के मुताबिक विक्की जैन को शो के एक एपिसोड के लिए 71000 हजार रुपये मिले थे। वह आखिरी हफ्ते तक रहे तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बिग बॉस 17 से लगभग 70 लाख रुपये कमाए है।
हालांकि इन खबरों को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है, लेकिन अगर ये खबरें सही हैं तो विक्की जैन बिग बॉस 17 की प्राइज मनी से ज्यादा कमा चुके हैं। वहीं, अंकिता लोखंडे को शो की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बताया जा रहा है। एक रिपोर्ट की मानें तो अंकिता एक हफ्ते के करीब 12 लाख रुपये ले रही है।
बिग बॉस के विनर को मिलेगी कितनी धनराशि
शो को 28 जनवरी को अपना विजेता मिल जाएगा। इस बार शो का ग्रैड फिनाले एक या दो घंटे नहीं बल्कि 6 घंटे लंबा होगा। ग्रैंड फिनाले पार्टी शाम 6 से रात को 12 बजे तक चलेगी। टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, शो के विनर को 30 लाख से 40 लाख के बीच प्राइज मनी मिलेगी। हालांकि अभी तक मेकर्स ने प्राइज मनी रिवील नहीं की है। फिनाले की रात सूटकेस में कितना अमाउंट दिया जाता है। इसे देखने के बाद ही फाइनल मनी रिवील हो पाएगी। बिग बॉस के विजेता को ट्रॉफी और पैसे के साथ इस सीजन में कार भी मिलने वाली है। विजेता को ह्यूनडई की क्रेटा एसयूवी मिलने वाली है। बता दें कि बीते साल के विनर एमसी स्टैन 31.8 लाख रुपए अपने घर लेकर गए थे।