अंकिता लोखंडे ‘बिग बॉस 17’ के वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब ट्रोल हुई थीं। अब वह अपने एटीट्यूड के कारण ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं। दरअसल 22 मार्च को उनकी फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ रिलीज हुई। वह अपने पति विक्की जैन, दोस्तों और परिवार के साथ इसकी स्क्रीनिंग के लिए पहुंची थीं। वहां पैपराजी ने तस्वीरें कैप्चर करने की कोशिश की और वह भड़क गईं। इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और जिसमें लोगों को अंकिता का बर्ताव पसंद नहीं आ रहा है।
वीडियो में अंकिता के साथ बिग बॉस फेम खानजादी और अभिषेक कुमार थिएटर के दरवाजे से अंदर जाते दिख रहे हैं। पैपराजी उन्हें कैप्चर कर रहे हैं और अंकिता इसपर भड़कती दिख रही हैं। अंकिता कह रही हैं, “सुनिए फिल्म चल रही है बाहर चलिए। प्लीज, ये सही नहीं है यार। सच में बहुत गलत बात है। फिल्म चल रही है अंदर यार। थोड़ा सा रख लो यार क्या बात है ये।” ये कहते हुए अंकिता अंदर चली जाती हैं। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देख भड़क गए हैं।
यूजर्स के कमेंट्स
एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “लगता है ज्यादा ओवरएक्टिंग हो गई।” अन्य यूजर ने लिखा,”ज्यादा ही एटीट्यूड आ गया।” एक यूजर ने लिखा,”अंकिता लोखंडे में बिग बॉस के बाद घमंड आ गया है।”
आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे स्टारर फिल्म का बीती रात प्रीमियर था। जिसमें उनके पति विक्की जैन, उनकी सास रंजना जैन, उनकी मां समेत ‘बिग बॉस 17’ के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार, आयशा खान, खानजादी, ईशा मालवीय नजर आए। सभी एक साथ खूब मस्ती करते दिखे।
फिल्म की बात करें तो रणदीप हुड्डा इसमें वीर सावरकर का किरदार निभा रहे हैं और अंकिता लोखंडे ने इसमें यमुना बाई की भूमिका निभाई है।