‘बिग बॉस 17’ में अंकिता लोखंडे अपने पति विकी जैन के साथ गई थीं। दोनों के रिश्ते का हर एक पहलू दर्शकों को देखने को मिला। किसी ने विकी जैन को रेड फ्लैग हस्बैंड बताया तो किसी ने अंकिता को टॉक्सिक पत्नी कहा। दोनों के रिश्ते को जमकर जज किया गया।
विकी की मां ने अंकिता के प्रति नाराजगी जताई। लेकिन शो से बाहर आते ही सबकुछ ठीक हो चुका है। विकी जैन को Bigg Boss OTT 3 ऑफर हुआ और अंकिता लोखंडे को रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म ‘सावरकर’ में काम करने का मौका मिला।
अंकिता लोखंडे अब रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म ‘सावरकर’ में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की एक झलक साझा करते हुए फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। अंकिता ने लिखा है,”इतिहास के अध्यायों से खोए हुए नेता को प्रकाश में ला रही है। BB17 के तुरंत बाद एक नया अध्याय शुरू करना और भी स्पेशल लग है। आनंद पंडित, जी स्टूडियो द्वारा निर्मित रणदीप हुड्डा के साथ इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं।”
अंकिता को उनके फैंस और दोस्त इस फिल्म के लिए बधाई दे रहे हैं। ये फिल्म 22 मार्च, 2024 को थिएटर में रिलीज होने के लिए तैयार है। फैंस का कहना है कि अंकिता को शो जीतने की जरूरत ही नहीं, उनका हुनर ही काफी है।
विकी को ऑफर हुआ BB OTT 3
विकी जैन ने भले ही ‘बिग बॉस 17’ न जीता हो, लेकिन उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला है। उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। हर किसी का कहना है कि विकी ये शो जीतना डिजर्व करते थे, क्योंकि उन्होंने शो को बहुत दिया है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के लिए विकी जैन को अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी ये नहीं पता चल पाया है कि विकी शो में जा रहे हैं या नहीं?