एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से एक बुरी खबर सामने आ रही है कि टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उनके पिता शशिकांत लोखंडे का निधन हो गया है। वो अभी 68 साल के थे, जब उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें कुछ दिनों पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक्ट्रेस के पिता ने 12 अगस्त की देर शाम को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ये उनके परिवार के लिए बड़ी क्षति है और सभी सदमे में हैं। हालांकि, अभी तक उनके निधन की सही वजह सामने नहीं आ पाई है।

खबरों की मानें तो अंकिता लोखंडे के पिता शशिकांत लोखंडे का अंतिम संस्कार 13 अगस्त को ओशिवारा श्मशान घाट में सुबह 11 बजे किया जाएगा। हालांकि, अभी तक परिवार की ओर से इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शशिकांत लोखंडे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। इससे पहले भी उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया जा चुका है।

फादर्स डे पर अंकिता ने लिखी थी पिता के लिए पोस्ट

आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे अपने पिता के बेहद ही करीब थीं। उन्होंने फादर्स डे के मौके पर पिता के लिए एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की थी। उनहोंने एक फोटो को शेयर करने के साथ ही लिखा था, ‘मेरे पहले हीरो, जो मेरे पिता रहे हैं। मैं आपके के लिए क्या महसूस कर रही हूं आज अपनी सही फीलिंग्स के बारे में बता रही हूं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। जब मैं छोटी बच्ची थी तो मैंने अपको हर चीजों के लिए स्ट्रगल करते देखा है। आपने कभी अपने स्ट्रगल का हिस्सा अपने बच्चों को नहीं बनाया। उन्हें सबकुछ दिया। मुझे वो सबकुछ दिया, जो सच में हमें मिलना चाहिए था।’