अंकिता लोखंडे ‘बिग बॉस 17’ में टॉप 4 में जाकर बाहर हो गईं। टॉप 3 में मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार पहुंचे। जिस वक्त इस बात का ऐलान हुआ कि अंकिता एविक्ट हो गई हैं, उनका चेहरा काफी उतर गया था। इसके बाद जब फिनाले खत्म हुआ तो बाहर आते ही उन्हें मीडिया ने घेर लिया। लेकिन अंकिता कोई इंटरव्यू देने को तैयार नहीं थीं। उनका वीडियो वायरल हुआ, जिसमें अंकिता मीडिया को इग्नोर करते हुए अपनी गाड़ी में बैठ गईं। इसके लिए उन्हें खूब ट्रोल किया गया। आखिरकार अंकिता ने इसपर सफाई दी है।
अंकिता ने बताया कि ऐसा नहीं है कि वो उदास थीं या शो न जीतने से दुखी थीं। वह बीमार महसूस कर रही थीं और बस अपने घर जाकर आराम करना चाहती थीं। इस बर्ताव के लिए माफी मांगते हुए अंकिता ने कहा कि वह अब भी ठीक नहीं हो पाई हैं, लेकिन इंटरव्यू दे रही हैं।
मन्नारा चोपड़ा संग विकी के बॉन्ड पर दिया ये बयान
अंकिता लोखंडे को शो में मन्नारा का उनके पति विकी से बात करना पसंद नहीं आता था। लेकिन शो से बाहर आते ही अंकिता का नजरिया एकदम बदल गया है। मन्नारा और विकी की दोस्ती पर अंकिता ने कहा,”बाहर आने के बाद मैं एपिसोड देख रही थी और मैंने देखा कि शुरुआत में मैं मन्नारा से बहुत कनेक्ट कर रही थी लेकिन धीरे-धीरे उसका ट्रैक बदल गया और उसे कुछ चीजें लगने लगीं।”
“मुझे उन सब से कोई दिक्कत नहीं थी,लेकिन बाद के कुछ एपिसोड में विकी और मेरे बीच बहुत सी चीजें चल रही थी और उनकी दोस्ती मुझे ट्रिगर कर रही थी। मन्नारा और मेरे कोई इश्यू नहीं थे लेकिन जब उससे दोस्त छोड़ गए तो वो विकी के पास आ गई, मुझे लगा कि अब वो क्यों? फिर चीजें बढ़ती गईं और मेरे दिमाग में घूमती रहीं। लेकिन जब मैंने एपिसोड देखे तो मुझे लगा कि ऐसा कुछ नहीं है।’ मुझे अब कहीं न कहीं इसका पछतावा है।”
अंकिता लोखंडे को शो में बॉडी शेम किया गया और उनके बोलने के तरीके का भी मजाक उड़ाया गया है। इसपर अंकिता ने कहा,”जब हम बिग बॉस में जा रहे थे तो हमें पता था कि ऐसा कुछ होगा। हम इसके लिए तैयार थे कि अब जो भी होगा…”
अंकिता ने आगे कहा,”वो बिग बॉस का घर है, आप किसी को रोक नहीं सकते न आप ये बोल सकते कि मेरे बारे में ये मत बोलो, क्योंकि वहां सब एक प्लेटफॉर्म पर हैं,तो आपकी अपनी सोच है जो लोग बोलते हैं और जो करते हैं।”
अंकिता ने खुद के बारे में कहा,”ऐसा नहीं है कि मैंने नहीं बोला है लोगों को, मैंने भी बोला है लेकिन मैंने किसी को एज शेमिंग या कभी ऐसी चीजें नहीं बोली जो बहुत हर्ट कर जाएं। लेकिन उस घर में ये सब नॉर्मल है।”