Ankita Lokhande-Vicky jain Fight: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) इन दिनों ईशा मालवीय-समर्थ जुरैल, अभिषेक कुमार, विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की वजह से काफी चर्चा में है। ये दोनों जोड़ियां आपस में काफी झगड़ रही हैं। अंकिता और विक्की के बीच रिश्ते लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में अब अपकमिंग वीकेंड का वार एपिसोड से एक्ट्रेस का प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि अंकिता, हसबैंड विक्की जैन को फालतू बता रही हैं और मुनव्वर फारुकी का पक्ष लेते हुए नजर आ रही हैं। इसकी वजह से दोनों के बीच लड़ाई होती दिख रही है।

सोशल मीडिया पर सामने आए ‘बिग बॉस’ के प्रोमो में देखने के लिए मिल रहा है कि सलमान खान, टास्क देते हैं कि मुनव्वर फारुकी और विक्की जैन में कौन फालतू है? इस पर अंकिता कहती हैं, ‘विक्की मेरा पति है लेकिन लगता है कि वो दूसरों के मामलों में दखल देता है और बेकार के मुद्दों में आवाज उठाता है। जबकि मुनव्वर ज्यादा बात नहीं करता है।’

अंकिता पर भड़के विक्की

वीडियो में आगे देख सकते हैं कि टास्क खत्म होने के बाद विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच तीखी बहस हो जाती है। विक्की कहते हैं, ‘मैंने कभी सोचा नहीं था कि वो मुझे इसमें चुनेंगी, हमारा रिश्ता है लेकिन, मुझे लगता है कि तुम इस बारे में भूल गई हो। लेकिन मैं नहीं भूला हूं।’ इस पर अंकिता कहती हैं, ‘तुम्हें लगता है कि मैंने मुनव्वर को तुमसे ऊपर रखा है?’ इस सवाल पर विक्की जवाब देते हैं, ‘आप दिखा चुकी हैं।’ इसके बाद तो एक्ट्रेस के चेहरा का रंग ही उड़ जाता है। अब ऐसे में एक बात तो जाहिर हो रही है कि इनका रिश्ता दिन प्रति दिन बिगड़ता जा रहा है। शो में तलाक की बातें भी सामने आई है। अब देखना होगा कि इनका रिश्ता शो के खत्म होने के बाद टिक पाता है या नहीं।

ये हफ्ता होने वाला है फैमिली वीक

आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 17’ का आने वाला हफ्ता फैमिली वीक होने वाला है। इसमें फैमिली शो का हिस्सा बनते हुए नजर आएंगी। इनका प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें एक झलक देखी जा सकती है। इसमें विक्की जैन की मम्मी बेटे के लिए मैसेज शेयर करते हुए कहती हैं कि विक्की 40 साल में कभी उनसे दूर नहीं हुए हैं। ऐसे में वो जब उनसे मिलेंगी तो उनके गले से लिपट जाएंगी और फिर छोड़ेंगी ही नहीं। अब मां को स्क्रीन पर देखकर वो काफी इमोशनल हो जाते हैं। उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। इसके बाद एक्ट्रेस उन्हें संभालते हुए दिखाई देती हैं और गले लगा लेती हैं। अब ऐसे में प्रोमो सामने आने के बाद फैमिली वीक का सभी को बेसब्री से इंतजार है।