बिग बॉस का 17वां सीजन 2 महीने से चल रहा है। इस सीजन में 17 अलग-अलग पेशे के कंटेस्टेंट आए लेकिन, शो शुरू होने से पहले ही जो दो कंटेस्टेंट्स चर्चा में थे वो हैं अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन। फैंस को लगा था कि शो में इस कपल का प्यार देखने को मिलेगा, लेकिन यहां कुछ अलग ही हो रहा है। कपल के खूब झगड़े देखने को मिलते हैं। इस सीजन में बिग बॉस अंकिता और विक्की को लेकर बायस दिख रहे हैं, उन्हें कई सुविधाएं दी गई हैं जो अन्य घरवालों के पास नहीं हैं।
आने वाले एपिसोड में बिग बॉस, मुनव्वर को अंकिता के बारे में कुछ ऐसा बताएंगे, जिसे सुन मुनव्वर हैरान होने वाले हैं। शो के नए एपिसोड का प्रोमो आ चुका है और इसमें मुनव्वर को कन्फेशन रूम में दिखाया है। बिग बॉस उन्हें एक ऑडियो सुनाते हैं जिसमें अंकिता उनके मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए आए डॉक्टर्स से बाहर की बात पूछते हुए सुनाई दे रही हैं।
इसके बाद बिग बॉस ने मुनव्वर को हक दिया कि वह ऐसा करने के लिए अंकिता को सजा दें। इसके बाद प्रोमो में दिखाया गया कि सभी घरवाले लिविंग एरिया में बैठे हैं और मुनव्वर, अंकिता को सजा सुना रहे हैं। बाकी घरवाले भी हैरान हैं। इस दौरान अंकिता को रोते हुए दिखाया गया।
आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे इस सीजन का सबसे बड़ा नाम हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो वह बाकी सभी घरवालों से ज्यादा फीस ले रही हैं। हालांकि शो में उनका गेम स्ट्रॉन्ग नहीं दिख रहा है और शो के कंटेस्टेंट उन्हें खास पसंद भी नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं उनके पति विक्की जैन भी उनके साथ ज्यादा समय नहीं बिताते हैं, जिसके कारण उनके बीच झगड़े भी होते आ रहे हैं।