पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपनी एक्टिंग से तो लोगों का दिल जीता ही था, साथ ही एक्ट्रेस अक्सर अपने अंदाज के कारण भी खूब चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों भले ही टीवी सीरियल्स से दूर हों, लेकिन हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। अंकिता ने विक्की जैन से पिछले साल दिसंबर में शादी की थी।

दोनों अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। हालांकि बीते दिनों खबरें आ रहीं थी कि एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरें देख लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिया था कि क्या वह मां बनने वाली हैं। लेकिन अब इन खबरों पर अंकिता का रिएक्शन सामने आया है।

प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे?

दरअसल हाल ही में अंकिता लोखंडे ‘डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स’ में अपनी ऑनस्क्रीन सासू मां ऊषा नाडकरनी के साथ एंट्री की। एक्ट्रेस ने रियलिटी शो का प्रोमो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें वो और शो की जज उर्मिला मातोंडकर के साथ फिल्म रंगीला के गाने पर डांस करती नजर आईं।

इसी दौरान जय भानुशाली ने अंकिता लोखंडे से बेबी प्लानिंग पर सवाल कर लिया, अंकिता से जय भानुशाली ने सवाल किया कि बता भी दो आप खुद सुपर मॉम कब बन रही हो? इसका जवाब देते हुए अंकिता ने कहा कि अभी तो मैं बेबी हूं, खुद बेबी हूं। एक्ट्रेस की बात पर चुटकी लेते हुए उनकी ऑनस्क्रीन सासू मां ऊषा नाडकरनी ने गोद की तरफ इशारा किया और कहा तो आजा गोद पर बैठ जा। जिस पर भाग्यश्री और रेमो डिसूजा सहित वहां मौजूद बाकी लोगों की भी हंसी छूट गई।

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कही यह बात

एपिसोड में साधना और उनके कोरियोग्राफर भारत ने ‘यादें याद आती हैं’ गाने पर सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए परफॉर्म किया। जिसे देखकर अंकिता भावुक हो गई और उन्होंने कहा कि यह एक इमोशनल एक्ट था। जिस दिन सुशांत हमें छोड़कर चले गए। मुझे लगता है कि हम उन्हें और ज्यादा याद करने लगे हैं। मुझे उनके काम पर गर्व महसूस होता है। मेरी राय में उन्होंने किसी भी अन्य कलाकार से ज्यादा मेहनत की है। जिन्हें मैंने अपनी जिंदगी में देखा है। शुरुआत में मुझे एक्टिंग के बारे में कुछ नहीं पता था लेकिन सुशांत के बिना मैं आज इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाती, जहां आज मैं हूं, वो सिर्फ मेरे दोस्त ही नहीं गुरु भी थे। सब कुछ थे। मैं चाहती हूं कि वो जहां भी हैं, खुश रहें।