टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 17’ फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। वह इस वक्त बिग बॉस के घर में हैं और काफी सुर्खियों में हैं। शो का ये सीजन शुरू होने से पहले ही उनक नाम ‘अंकिता लोखंडे’ काफी चर्चा में था। लेकिन कम ही लोग ये जानते हैं कि अंकिता लोखंडे का असली नाम अंकिता है ही नहीं, बल्कि उनका नाम कुछ और ही है।

जी हां! अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले अंकिता ने अपना नाम बदल लिया था। उन्होंने साल 2009 में टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था। इस शो में उन्हें अर्चना के किरदार से जाना जाता था। अंकिता का असली नाम तनुजा लोखंडे है, अंकिता उनका निकनेम था लेकिन शो में आने से पहले उन्होंने अंकिता नाम को ऑफिशियल कर दिया।

कम ही लोग इसके बारे में जानते हैं कि अंकिता ‘पवित्र रिश्ता’ नहीं बल्कि टीवी सीरियल ‘बाली उम्र को सलाम’ से एक्टिंग में डेब्यू करने वाली थीं। लेकिन ये शो कभी टेलीकास्ट नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें ‘पवित्र रिश्ता’ में कास्ट किया गया और उनकी और सुशांत की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। ये शो 2009 में शुरू होकर साल 2014 तक चला था।

एयर होस्टेस बनना चाहती थीं अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वह बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं। लेकिन एक वक्त था जब वह एक्टर नहीं बल्कि एयर होस्टेस बनना चाहती थीं। कॉलेज के दौरान अंकिता लोखंडे का सपना उड़ान भरना था, लेकिन उनकी किस्मत में फेम लिखा था और वह एंटरटेनमेंट की दुनिया में आ गईं।

अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस के घर में नजर आ रही हैं। शो में उनका अपने पति के साथ झगड़ा होता रहता है। इस दौरान उन्हें कई बार अपने पूर्व प्रेमी दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए देखा गया है।