Ankita Lokhande Announces Pregnancy: टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अब शोबिज का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने टीवी के साथ-साथ कई रियलिटी शो और फिल्मों में भी काम किया। इन दिनों एक्ट्रेस ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आ रही हैं, जिसका हिस्सा टीवी के कई स्टार्स के साथ-साथ उनके पति बिजनेसमैन विक्की जैन भी हैं। बता दें कि दोनों पहली बार ‘बिग बॉस’ में नजर आए थे।

वहां फैंस को एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ काफी करीब से देखने को मिली। इसके बाद कई बार खबरें आई कि अंकिता लोखंडे मां बनने वाली हैं। ‘बिग बॉस’ में भी उन्होंने अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाया था। हालांकि, हर बार इन खबरों पर विराम लगा दिया गया। अब ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताती हुई नजर आ रही हैं।

‘एक्टर से भारत को क्या खतरा?’ पाकिस्तानी कलाकारों के बैन पर साउथ एक्ट्रेस ने उठाए सवाल, कहा- ‘क्यों रोकना है?’

प्रेग्नेंट हैं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे?

‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के प्रोमो में देखने को मिला कि कृष्णा अभिषेक एक्ट्रेस से कुछ खाने का सामान छीन लेते हैं। इसके बाद एक्ट्रेस उनके पीछे-पीछे दौड़ती हैं। फिर वह कृष्णा से कहती हैं कि मैं प्रेग्नेंट हूं और अपना पेट पकड़ लेती हैं। अंकिता की यह बात सुनकर सेट पर मौजूद हर शख्स चौंक जाता है। इसके बाद कृष्णा, अंकिता से पूछते हैं सच में, तब वह हल्का सा सिर हिलाकर शर्माने लग जाती हैं।

बता दें कि अभी यह साफ नहीं है कि अंकिता सच में प्रेग्नेंट हैं या फिर उन्होंने सिर्फ कृष्णा से अपना समान लेने के लिए मजाक किया। वहीं, प्रोमो देखने के बाद अब यूजर्स अपना रिएक्शन लग गए हैं। एक शख्स ने लिखा कि  अगर ये सच है तो आप दोनों को दिल से बधाई। एक अन्य ने लिखा कि बेस्ट खबर जो मैंने सुनी। बता दें कि अंकिता और विक्की ने साल 2021 में शादी की है।

‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के कंटेस्टेंट्स

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के अलावा ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में रुबीना दिलैक, अली गोनी, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, निया शर्मा, करण कुंद्रा और रीम शेख समेत कई स्टार्स हैं, जो शो में कुकिंग के साथ-साथ कॉमेडी भी करते हैं।

मेट गाला में दिलजीत दोसांझ के क्यों छलके आंसू? शकीरा के पीछे छिपाकर ले गए थे ‘कृपाण’, प्रियंका चोपड़ा बोलीं- ‘मैं हूं…’