Bigg Boss 17 में अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ एंट्री ली थी। सबको लगा था कि उनका गेम स्ट्रॉन्ग होगा, लेकिन दोनों को अक्सर आपस में झगड़ते हुए देखा जाता है। इसके कारण सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते पर भी कई सवाल खड़े होते हैं। अब आखिरकार दोनों की मां वीकेंड का वार में नजर आने वाली है। शो का प्रोमो आ चुका है और जिसमें विक्की जैन की मां उन्हें समझाती दिख रही हैं। इस दौरान अंकिता और विक्की को फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया।
आपको बता दें कि इस बार वीकेंड का वार में सलमान खान घरवालों की पोल खोलने वाले हैं। शो में इस हफ्ते बॉलीवुड सेलेब्स के दोस्त ओरी भी एंट्री लेने वाले हैं। जो प्रोमो चैनल ने जारी किया है, उसमें पहले सलमान खान ओरी का स्वागत करते हैं और फिर अंकिता लोखंडे की मां और विक्की की मां को मंच पर बुलाते हैं।
कन्फेशन रूम से करेंगी बात
अंकिता और विक्की की मां भले ही शो में नजर आने वाली हैं, लेकिन शायद वह अपने बच्चों से नहीं मिल पाएंगी। दोनों को कन्फेशन रूम में बैठे हुए दिखाया है। उन्हें देख अंकिता और विक्की काफी इमोशनल होते दिखे। विक्की अपनी मां को देख और उनकी बात सुन खुद को नहीं संभाल पाए और जोर-जोर से रोने लगे, तभी अंकिता उनका हाथ पकड़कर कहती दिखीं कि वह उनका ख्याल रखेंगी।
विक्की की मां कहती हैं कि दोनों को क्या हो गया है, वह लोग इतने झगड़े क्यों कर रहे हैं। वह कहती हैं कि तुम दोनों घर में इतने प्यार से रहते हो और यहां इतना लड़ रहे हो। घर में आईं अंकिता और विक्की की मां कहती हैं कि उन दोनों की लड़ाई बहुत गंदी लग रही है।
आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे को लेकर बीच में खबर आ रही थी कि वह प्रेग्नेंट हैं। हालांकि बीते कुछ दिनों से इसपर कोई चर्चा नहीं हुई। नावीद सोल ने घर से बाहर जाते ही हिंट दिया था कि सबकुछ पॉजिटिव दिशा में जा रहा है, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उन्हें कुछ हेल्थ इश्यू हो रहे थे, लेकिन वह प्रेग्नेंट नहीं हैं। उनकी तबीयत के लिए डॉक्टर्स ने उन्हें दवा दे दी है।