‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ‘बिग बॉस 17’ के समय से चर्चा में हैं। दोनों के रिश्ते को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए। अब वैलेंटाइन डे के मौके पर अंकिता अपनी मां, मौसी और नानी के साथ रेस्त्रां के बाहर स्पॉट हुईं। जिसपर पैपराजी ने उनसे सवाल किया कि विक्की कहां हैं? इस दिन वह विक्की के साथ क्यों नहीं थीं, इसे लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे।
अपने घर हैं विक्की जैन
अंकिता ने बताया कि इस बार उनकी नानी उनकी वैलेंटाइन हैं। उन्होंने कहा कि विक्की बिलासपुर अपने घर पर हैं, वहां से उन्होंने अंकिता के लिए सरप्राइज गिफ्ट भेजे हैं। अंकिता ने कहा कि “सरप्राइज मिलना चाहिए और क्या ही चाहिए?” एक्ट्रेस ने कहा,”अरे वैलेंटाइन मेरी नानी है, नानी, मम्मी, मासी इतने लोग हैं। फैमिली वैलेंटाइन, प्यार।”
बता दें कि हाल ही में कपल ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए अपने रिश्ते और रिश्ते पर उठे कई सवाल को लेकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने बेबी प्लानिंग के बारे में भी बताया। बच्चे के सवाल पर अंकिता ने कहा,”अभी को हम खुद बच्चे हैं।” इसपर विक्की ने कहा, “हां, हमने इसके बारे में सोचा है।”
‘बिग बॉस’ के घर में दोनों के बीच हुए झगड़े पर अंकिता ने कहा, “परफेक्ट कपल की लड़ाई नहीं होती क्या? वही परफेक्ट कपल होता है।” पत्नी की बात पर विक्की ने कहा,”मैं इससे पूरी तरह सहमत नहीं हूं, उस शो में आपकी पर्सनालिटी की दूसरी साइड भी बाहर आती है। हो सकता है कि वह साइड सामने आ जाए जो असल जिंदगी में आपका व्यक्तित्व नहीं है। आप बाहर आमतौर पर अपनी पसंद की जिंदगी जीते हैं, परिवार को समय देते हैं। लाइफ बहुत अलग होती है। जो लोगों ने शो में देखा वो असली शादी नहीं है, ये है रियल शादी।”
विक्की ने आगे कहा,”वहां आप कंटेस्टेंट भी होते हो, हर किसी का देखने का अलग नजरिया होता है। आप इसे अपने तरीके से देखते हैं। हम वहां बाहर की दुनिया से जुड़े नहीं होते, तो हम दुनिया के बारे में सोचते भी नहीं।” विक्की ने उनके रिश्ते को जज करने वाले लोगों से कहा,” आपको हमारी शादी की चिंता करने की जरूरत नहीं है, आज लग रहा है कि शायद हम केवल अच्छी चीजों को याद रखना चाहते हैं।”