Milind Soman And Ankita Konwar: बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन अंकिता कोंवर के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों मे रहे थे। पिछले साल (2018) ही दोनों ने शादी कर अपने नए जीवन की शुरुआत की थी। दोनों के उम्र में फासले को लेकर मीडिया में काफी चर्चा हुई थी। अंकिता सोमन से 26 साल छोटी हैं। अंकिता 27 साल तो मिलिंद 53 साल के हैं। इतने फासले के बावजूद दोनों कैसे करीब आए और बात शादी तक कैस पहुंची इस बात का खुलास करते हुए अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लॉग लिखा है। अंकिता ने यह ब्लॉग ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ पर लिखी है। इस ब्लॉग को लोग काफी पढ़ रहे हैं।
अंकिता कुंवर ने बताया है- ‘मिलिंद सोमन से उनकी पहली मुलाकात चेन्नई के एक होटल में हुई थी। उनकी एक दोस्त ने मिलिंद से बात करने को कहा। मैं उन्हें देखती ही जा रही थी।’ मिलिंद के साथ रिश्ते की कैसे शुरुआत हुई इस बात का खुलासा करते हुए अंकिता ने लिखा है-‘मैं देश छोड़ने का फैसला ले लिया था। मैं एयर एशिया में मलेशिया के केबिन क्रू के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था। उस समय मेरे बॉयफ्रेंड का अचानक निधन हो गया था। यह मौका मुझे तोड़कर रख देने वाला था।’
अंकिता आगे लिखती हैं- ‘कुछ महीनों बाद मेरी पोस्टिंग चेन्नई में हो गई। मैं अपने सहयोगियों के साथ होटल में ठहरी थी उसी समय मिलिंद को देखा। मैं उनकी बड़ी फैन थी। मैं उन्हें हैलो कहने गई लेकिन वे व्यस्त थे। कुछ दिन बाद उन्हें होटल के नाइट क्लब में एक बार फिर देखा। मैं उन्हें देखे जा रही थी और वह मुझे भी घूर रहे थे। मेरे दोस्तों के आग्रह करने पर मैंने उनसे डांस करने के लिए कहा। वह राजी हो गए। मैंने महसूस किया यह एक अलग किस्म का खिंचाव था। लेकिन मैं फिर से शामिल नहीं होना चाहती थी। मैंने इन सब बातों को नजरअंदाज करने की कोशिश की। लेकिन वे जल्द ही मुझे ढूंढते आए और मेरा नंबर मांगा। यह नया नंबर था, मुझे याद नहीं था..कुछ दिन गुजर गए लेकिन मेरे दिमाग से वो नहीं निकल रहे थे। मैंने उन्हें मैसेज किया और हम दोनों की एक हफ्ते बाद डिनर पर मुलाकात हुई। इसके बाद हम लगाता मैसेज करने लगे और मिलने लगे।’
ब्लॉग में अंकिता ने अपने एक्स के बारे में सोमन से बताने के बारे में लिखती हैं- ‘मैसेज के बाद भी कुछ झिझक महसूस कर रही थी। लेकिन एक दिन कहा कि मेरे बॉयफ्रेंड से जुड़ा एक पास्ट है जो कभी मेरा साथ नहीं छोड़ेगा। वे कहे कि जब मुझे तुमसे प्यार हुआ तो तुम से जुड़ी सभी चीजों के साथ हुआ। उसमें तुम्हारा पास्ट भी शामिल है। इसलिए डरो मत इसमें हम एक साथ हैं। उस समय मुझे एहसास हुआ कि यह व्यक्ति मेरे लिए ही है।’ उम्र के फासले के बारे में अंकिता लिखती हैं- ‘हमने उसके बाद 5 साल तक डेट किया। हमारा परिवार और कुछ लोग हमारे बीच उम्र के फासले को लेकर काफी परेशान थे, लेकिन यह हमारे लिए कोई समस्या नहीं थी! लेकिन जब वे देखे कि हम दोनों साथ में खुश हैं तो सभी मान गए।’

