Bigg Boss 16-बिग बॉस-16 से हाल ही में बाहर हुए अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) के फैंस काफी नाराज हैं। सोशल मीडिया अंकित गुप्ता को बिग बॉस में वापस लाने के लिए कैंपेन चलाया जा रहा है। इसी बीच एक्टर का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें वह एक होटल के कमरे में बैठे ऑनलाइन इंटरव्यू दे रहे हैं। वीडियो में उनके कमरे में एक लड़की दिखाई दे रही है। जिसे देख यूजर्स के मन में तरह-तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकित बिगबॉस से हुए अपने एविक्शन को लेकर बात कर रहे हैं। इसी बीच पीछे बेड पर एक लड़की आकर बैठती है। जैसे ही अंकित को इस बात का एहसास होता है, वह कैमरा दूसरी ओर घुमा देते हैं। क्योंकि प्रियंका चहर चौधरी(Priyanka Chahar Chaudhary) और अंकित(Ankit Gupta) की जोड़ी को दर्शक बहुत पसंद करते हैं, इसलिए अब लोग उनसे पूछ रहे हैं कि उनके बेडरूम में ये लड़की कौन है?

भड़क गए अंकित के फैंस

जहां एक तरफ लोग अंकित गुप्ता को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं उनके फैंस इसपर सफाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि अंकित गुप्ता के इंटरव्यू के दौरान वहां उनकी टीम के 5 लोग मौजूद हैं, उन्हीं में से कोई कैमरा में नजर आ रहा है। यशा नाम की यूजर ने लिखा,”तुम लोग बकवास फैला रहे हो। आंखें खोल कर देखलो, उनकी पीआर टीम ने कहा था कि इस इंटरव्यू के दौरान वहां 5 लोग मौजूद थे। तो भगवान के लिए उनके बारे में फालतू बातें मत फैलाओ।”

आपको बता दें कि अंकित गुप्ता को दर्शकों के बिना वोट के ही बेघर किया गया है। बिग बॉस ने देर रात सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाकर उनसे सवाल किया कि घर में सबसे कम योगदान किसका है। इसपर सभी ने अंकित का नाम लिया। हालांकि प्रियंका ने विकास का नाम लिया। लेकिन बाकी सभी ने अंकित का नाम लिया, इसलिए उन्हें आधी रात को शो से एविक्ट कर दिया गया।

जिसके बाद प्रियंका बुरी तरह टूट गईं। शो में दिखाया गया कि बाथरूम के पास वाले एरिया में प्रियंका फूट-फूटकर रोती दिखीं। अंकित उन्हें चुप कराते रहे, लेकिन वह खुद को नहीं संभाल पाईं। हालांकि बाद में दोनों के बीच हमेशा की तरह बहस भी हुई, मगर प्रियंका ने अपने सबसे करीबी दोस्त को मुस्कुराते हुए घर से विदा किया।