‘खतरों के खिलाड़ी’ का 13वां सीजन जल्द शुरू हो रहा है। इसमें भाग लेने के लिए टीवी के कई सितारों के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि अब तक फाइनल खिलाड़ियों की लिस्ट सामने नहीं आ पाई है। बिग बॉस फेम शिव ठाकरे ने अपने नाम पर मुहर लगा दी है। इसके अलावा अब खबर आ रही है कि टीवी एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी और अंजुम फकीह भी इस शो में स्टंट करने के लिए तैयार हैं। दोनों एक्ट्रेसेस इस शो में हिस्सा लेने के लिए काफी एक्साइटेड और खुश हैं।
रूही ने Khatron Ke Khiladi में जाने की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह हमेशा से इस तरह के खेलों की फैन रही हैं, लेकिन डर के कारण वह कभी इस तरह के स्टंट नहीं कर पाईं।
अब जब उन्हें ये मौका मिला है तो वह इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा कि ये लाइफटाइम जर्नी होने वाली है। जिसमें मैं अपना 100 पर्सेंट देने वाली हूं। उन्होंने कहा,”काम कितना भी मुश्किल क्यों न हो, मैं इसे अपने और दर्शकों के लिए एक यादगार बनाने वाली हूं।”
अंजुम ने भी जाहिर की खुशी
‘कुंडली भाग्य’ फेम अंजुम भी इस शो में हिस्सा लेने जा रही हैं। उन्होंने भी पहली बार इस तरह का अनुभव करने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है। एक्ट्रेस ने कहा कि ये पहली बार होगा जब वह अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर रिएलिटी टीवी की दुनिया को एक्सप्लोर करेंगी। इसके लिए वह काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी फिजिकल और मेंटल स्ट्रेन्थ को चेक करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि शो काफी कथिन है, इसमें कई सारे चैलेंज हैं जो आसान नहीं होने वाले हैं। लेकिन उन्हें अपनी ताकत पर भरोसा है और वह स्ट्रॉन्ग बनकर उभरेंगी। एक्ट्रेस ने कहा कि वह ये शो जीतने के लिए अपना बेस्ट देंगी। वह डर का सामना करने और अपने साथी प्रतियोगियों के साथ मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।”
आपको बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि सिंगर/रैपर डिनो जेम्स भी इस शो में भाग ले सकते हैं। इससे पहले एमसी स्टैन और एमिवे बटांये का नाम भी सामने आ रहा था, हालांकि अब ये दोनों लोग इस शो में नहीं आ रहे हैं और ये बात साफ हो चुकी है।