आज तक की लाइव डिबेट में अंजना ओम कश्यप के सामने बीजेपी नेता संबित पात्रा और सपा नेता अनुराग भदौरिया के बीच में तीखी बहस हो गई। सपा नेता अनुराग भदौरिया ने इस बीच संबित पात्रा से पूछ लिया कि उत्तर प्रदेश में 5 विकास के काम गिनाएं। ऐसे संबित पात्रा ने भी उन्हें करारा जवाब दिया। तभी समाजवादी पार्टी के नेता ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए कहा कि वह जाति धर्म की राजनीति करते हैं।
बहस के दौरान सपा नेता अनुराग भदौरिया कहते हैं- ‘समाजवादी पार्टी ने हमेशा विकास की बात की है। विकास का नारा दिया है। भाजपा को आपने देखा होगा कि जब से देश में आई है विकास की बात कहां करती है, वह जाति धर्म की राजनीति शुरू कर देती है। आपके सामन भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता बैठे हैं, इनका एक ही काम है, मेरे हरे कुर्ते पर भी लिंचिंग करते रहते हैं। सुबह से लेकर शाम तक मुझे ही मौलवी कहते हैं सोचो, इनकी मनसिकता इतनी खराब है कि कलर में भी ये धर्म खोजते रहते हैं।’
वे आगे कहते हैं- ‘मैं इनसे पूछना चाहता हूं, रामजादे, योगी जी क्या कहते थे- अली-बजरंगबली, जिम्मेदारी वाले पद पर बैठे हैं आप। अरे आपको विकास की बात करनी चाहिए, सुरक्षा-रोजगार की बात करनी चाहिए, महंगाई कम करने की बात करनी चाहिए, आप तो अली-बजरंगबली करते हैं। सोचिए ये हालत उत्तर प्रदेश का है। बिहार में डीएनए टेस्ट की बाद करते हैं। साध्वी, साक्षी महाराज को बुलाइए, मोहन भागवत को बुलाइए, योगी जी को बुलवाइए, इनको समझाइए कि धर्म की राजनीति छोड़ कर विकास की राजनीति करें।’
SP के @anuragspparty ने BJP प्रवक्ता से पूछा उत्तर प्रदेश में 5 विकास के काम गिनाये, @sambitswaraj ने दिया जवाब
देखिये #हल्ला_बोल @anjanaomkashyap के साथ LIVE pic.twitter.com/gxSezvVDg3— AajTak (@aajtak) July 5, 2021
भदौरिया ने आगे कहा- ‘इन्हें एक बात और कह दीजिए कि ये जो लगातार जाति धर्म की बात करते रहते हैं ना ये कब समाज में एकता की बात करेंगे? कब समाज को आगे ले जाने की बात करेंगे? अगर इन्होंने हिंदुस्तान को आगे ले जाने की बात की होती तो आज हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था टूटी नहीं होती।’
उन्होंने आगे कहा- ‘जब भी इनसे काम गिनाने की बात करो ये तुरंत जाति धर्म पर भाग जाएंगे। इनसे पूछो जरा आपने विकास के नाम पर क्या काम किया है? इतने साल आपको उत्तर प्रदेश में राज करते हुए हो गए हैं।’
इस पर अंजना ओम कश्यप ने कहा कि संबित पात्रा जी कल से ये 5 कामों के बारे में पूछ रहे हैं बताइए अब। इस पर संबित पात्रा कहते हैं-‘पहले इन्हें चुप कराइए। एक बार बोलते हैं चुप नहीं होते। देखिए अंजना जी मुझे तो खुशी है कि आज इन्होंने आज विकास पर बात की है। आज ये हिंदू-मुस्लिम पर डिबेट नहीं कर रहे हैं। इनको लिंचिंग याद नहीं आई, डेवलप्मेंट की बात कर रहे हैं। ‘