अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी बीते दिनों काफी चर्चा में रही है। इनका वेडिंग फंक्शन तीनों तक चला था। इसकी शुरुआत 12 जुलाई को हुई थी और 14 जुलाई को रिसेप्शन के साथ फंक्शन खत्म हो गया था। पार्टी में मेहमानों को 2 करोड़ के रिटर्न गिफ्ट की काफी चर्चा रही। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंबानी ने मेहमानों को दो करोड़ की घड़ी गिफ्ट की है। ऐसे में अब इसे लेकर सोशल मीडिया इंन्फ्लुएंसर और कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ में नजर आ चुकीं अंजलि अरोड़ा ने रिएक्शन दिया है।
‘कच्चा बादाम’ फेम अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी पोस्ट शेयर करती रहती हैं। उन्हें लेकर कई बार वो हेडलाइन्स में भी आ जाती हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें अंबानी के बेटे अनंत की शादी में बुलाए ना जाने को लेकर अफसोस जाहिर करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, ये फन वाले मोड में है। इसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, ‘सुना है अंबानी जी ने दो करोड़ का रिटर्न गिफ्ट दिया है। हमें क्यों नहीं बुलाया।’
अंजलि अरोड़ा ने जताया अफसोस
अंजलि अरोड़ा कहती हैं, ‘इंस्टाग्राम खोलकर हम कहां पहुंच जा रहे हैं। अंबानी जी की शादी में। भाई मैंने सुना है कि उन्होंने दो करोड़ की घड़ी रिटर्न गिफ्ट की है।’ वीडियो में अंजलि को शिकायत करते हुए भी देखा जा सकता है, ‘अंबानी जी मेरे को क्यों नहीं बुलाया। मुझे भी बुला लेते, मेरे हाथों में भी घड़ी अच्छी लगती यार। नहीं?’ इसके साथ ही अंजलि अरोड़ा वीडियो में अपनी घड़ी भी दिखाती नजर आ रही हैं। वो बताती हैं कि उनकी घड़ी इतनी भी महंगी नहीं है लेकिन अच्छी खासी है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। वो कुछ भी शेयर करती हैं तो फटाफट वायरल हो जाता है। उनके वीडियोज को फैंस काफी पसंद करते हैं।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
वहीं, अंजलि अरोड़ा के वीडियो पर लोगों ने खूब रिएक्शन भी दिए हैं। अगर इ पर लोगों की प्रतिक्रिया की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘भीख मांगने का तरीका थोड़ा कैजुअल है।’ दूसरे ने लिखा, ‘क्योंकि अंबानी जी कच्चा बादाम नहीं खाते।’ तीसरे ने लिखा, ‘ये कोई तरीका है भीख मांगने का।’ चौथे ने लिखा, ‘तुझे 200 की वॉच देते।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘पैसा दिख जाए बस ऐसे लोगों को कहीं।’ इसी तरह से लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं। अंजलि के वीडियो पर कुछ लोगों ने भद्दे कमेंट्स भी किए हैं। हालांकि, इन सब पर उनका कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।