Anita Hassanandani Birthday: टीवी और फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने न सिर्फ छोटे पर्दे पर काम किया, बल्कि हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ की फिल्मों में भी अपना लोहा मनवाया। आज 14 अप्रैल को एक्ट्रेस अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। अनीता जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही, उतनी ही लाइमलाइट उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बटोरीं।
आज भले ही अनीता अपनी पर्सनल लाइफ में खुश हो, लेकिन एक समय ऐसा था जब उनका ब्रेकअप हुआ और वह बुरी तरह से टूट गई थीं। दरअसल, एक्ट्रेस एजाज खान के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं और ये बात किसी से छुपी नहीं हैं। उन्होंने खुद कई इंटरव्यू में अपने इस रिश्ते को लेकर बात की थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि एक्टर से ब्रेकअप होने के बाद उन्होंने क्या सीखा और रिलेशनशिप की खामियां भी गिनवाईं थीं। चलिए आपको बताते हैं उसके बारे में।
‘टॉयलेट में सो जाता था’, वजन कम करने के लिए खुद को भूखा रखते थे ओरी, Ozempic को लेकर कही ये बात
मां नहीं थी अनीता-एजाज के रिश्ते से खुश
दरअसल, हाउटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में अनीता ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड एजाज खान के बारे में खुलकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा, “यह मेरी लाइफ का काफी लंबा रिलेशनशिप था। इस रिश्ते के लिए मैं अपनी मां के खिलाफ भी गई, क्योंकि हमारा कल्चर अलग था। वह मुस्लिम थे और मैं हिंदू और मां ने इसके लिए सीधे-सीधे मना नहीं किया था, लेकिन उनके मन में हमेशा रहता था। मैं और एजाज पर्सनली अच्छे थे, लेकिन एक-दूसरे के लिए सही नहीं थे। लास्ट में यही हुआ कि ये नहीं चला और सब खत्म हो गया।”
ब्रेकअप से टूट गई थीं अनीता
अनीता ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, “कोई अगर आपसे प्यार करने के लिए आपको बदलना चाहे, तो यह प्यार नहीं है। मुझे उस समय इसका एहसास नहीं हुआ, क्योंकि मैं प्यार में थी। यहां तक कि मैं उसके लिए बदलने को भी तैयार थी, जिससे मैं प्यार करती थी। काश मैं नहीं बदलती और मैं, मैं होती। फिर मैं एक अलग इंसान होती। ब्रेकअप के बाद मैं टूट गई थी और मुझे आगे बढ़ने में एक साल से ज्यादा का समय लगा।”
खुलेआम गिनाईं रिलेशनशिप की खामियां
फिर लास्ट में जब उनसे पूछा गया कि इससे उन्होंने क्या सीखा, जिसका ध्यान उन्होंने अपने फ्यूचर में रखा। इसके बारे में अनीता ने कहा, “किसी ऐसे व्यक्ति के साथ नहीं रहना जरूरी, जो आपको बदलने की कोशिश करे। दूसरा समय-समय पर उसका फोन चेक करते रहें, क्योंकि यह बहुत जरूरी है। अगर वह अपना फोन छिपा रहा है या उल्टा करके रखे, तो कुछ गड़बड़ है बॉस। तीसरा आपको परिवार और दोस्तों से दूर ले जा रहा है। ऐसे में आपको संतुलन बनाना होगा और प्रायोरिटीज तय करनी होंगी।”
बता दें कि एक्ट्रेस ने साल 2013 में रोहित रेड्डी से शादी की है और अब वह एक बेटे की मां हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वह अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
‘मार्क शंकर अब ठीक हो रहे हैं’, बेटे को लेकर हैदराबाद लौटे पवन कल्याण, फैंस को दिया हेल्थ अपडेट
