एक दिन के इंतजार के बाद यानी 6 अक्टूबर से ‘बिग बॉस’ का 18वां सीजन शुरू होने जा रहा है। इस सीजन के घर का वीडियो सामने आ चुका है और कुछ कंफर्म कंटेस्टेंट्स की झलक भी मेकर्स ने दिखा दी है। बाकी जिन नामों को लेकर लंबे समय से अटकलें लग रही हैं, उनका अब तक पता नहीं चल पाया है। कहा जा रहा था कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य भी शो का हिस्सा बनने वाले हैं और शो शुरू होने से ठीक दो दिन पहले उन्हें Bigg Boss 18 के सेट के बाहर देखा गया। अब लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या वो शो का हिस्सा हैं? वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें शो का ऑफर आया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।

अनिरुद्धाचार्य ने शो को बताया था धर्म के खिलाफ

अब उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो शो के बारे में बात करते हुए कह रहे हैं, “अभी मेरे पास ‘बिग बॉस’ का ऑफर आया, करोड़ों का ऑफर था, मैंने ठुकरा दिया। मैं तो भीख मांगता हूं तब गौरी गोपाल (गौशाला) में सेवा चलती है। यदि मैं भीख मांगने वाला व्यक्ति करोड़ों का ऑफर ठुकरा सकता हूं कि वो मेरे धर्म के खिलाफ है तो आपका गुटखा बेचना क्या सही है।” ये बात उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स के पान मसाला के विज्ञापन की आलोचना करते हुए कही थी।

जब उनसे पूछा गया कि ‘बिग बॉस’ उनके धर्म के खिलाफ कैसे है? इस पर उन्होंने जवाब दिया, “बिग बॉस अरे वहां तो गाली गलौज होती है, वहां मांस खाने वाले लोग हैं, मेरा जाना वहां शोभा नहीं देगा।”

अब वायरल हुआ नया वीडियो

  • अब जो वीडियो सामने आया है, उसमें आचार्य बिग बॉस के सेट के बाहर खड़े हैं और मीडिया वाले उनकी तस्वीरें और वीडियो बना रहे हैं। ऐसे में लोग अलग-अलग बात कर रहे हैं, वहीं कुछ ने सवाल भी पूछे हैं कि जब आपने मना किया था तो अब बिग बॉस में क्या करने जा रहे हैं।

यूजर्स के कमेंट्स

दरअसल वीडियो विरल भयानी ने शेयर किया है और कैप्शन में साफ लिखा है कि ये वीकेंड का वार में नजर आने वाले हैं। कैप्शन है, “क्या आप वीकेंड का वार के लिए तैयार हैं?” एक यूजर ने लिखा, “इन्होंने तो कहा था कि ये नहीं जाने वाले हैं, तो अब वहां क्या कर रहे हैं।” दूसरे ने लिखा, “गुरुजी भी फिल्मी दुनिया की चकाचौंध में देखो कैसे खुश हो रहे हैं।” वहीं कई लोगों ने लिखा है कि वो अनिरुद्धाचार्य के लिए ही ‘बिग बॉस’ देखेंगे।

अनिरुद्धाचार्य का अब एक और वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि उन्हें 3 महीने के लिए बुलाया जा रहा था, फिर उन्होंने मना किया तो 20 दिन और अब दो दिन के लिए बुला रहे हैं।