रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा इडियाज गॉट लैटेंट के एक एपिसोड की वजह से विवादों में घिर गए थे। तीनों पर कई FIR दर्ज हुई थीं जिसके बाद पुलिस ने सभी को पूछताछ के लिए बुलाया। अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी ने जहां अपना बयान दर्ज करा दिया है वहीं रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को 2 बार समन मिलने के बाद भी पुलिस के पास नहीं पहुंचे हैं। समय रैना देश से बाहर हैं और उन्होंने समय मांगा है, दूसरी तरफ रणवीर ने पुलिस से घर पर आकर बयान दर्ज करने को कहा था मगर पुलिस ने उनकी बात नहीं मानी। अब जो नई जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक रणवीर और समय दोनों ही महाराष्ट्र साइबर सेल से संपर्क में हैं और जल्द ही अपना बयान दर्ज करा सकते हैं। रणवीर और समय के जोक्स पर लोग लगातार निशाना साध रहे हैं इस क्रम में अब कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का नाम भी जुड़ गया है।

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने रणवीर इलाहाबादिया की आलोचना करते हुए समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में की गईं अश्लील टिप्पणी पर रिएक्ट किया है। अनिरुद्धाचार्य रणवीर इलाहाबादिया को नालायक भी कहते हैं और कहा है कि रणवीर ने अपने माता-पिता के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है।

विशाल ददलानी ने योगी आदित्यनाथ को महाकुंभ का जल पीने का दिया चैलेंज, सीएम ने जल में मल मिले होने की रिपोर्ट्स को किया खारिज

रणवीर इलाहाबादिया पर क्या बोले अनिरुद्धाचार्य?

अनिरुद्धाचार्य की कथा से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते हैं, “कोई इलाहाबादिया करके कोई छोरा है उसने अपनी मां के लिए गलत शब्दों का प्रयोग कर लिया। वो कह रहा है कि मां-बाप जो होते हैं न, मां-बाप…पति-पत्नी मतलब मां-बाप, अब मां-बाप को जो पर्सनल कार्य है उसमें किसी पुत्र का क्या हस्तक्षेप हो सकता है? लेकिन वो कह रहा है कि मैं भी इसमें सम्मलित होना चाहूंगा। सोचिए आज की पीढ़ी यहां जा रही है। मैं कह नहीं सकता उसके…नालायक के शब्दों को।”

Mere Husband Ki Biwi Release and Review LIVE: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत की फिल्म हुई रिलीज, जानें पब्लिक रिएक्शन

अश्लीलता पर सख्त हुई केंद्र सरकार

केंद्र सरकार ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की हैं, ताकि कंटेंट पर सख्ती बढ़ाई जा सके। मिनिस्ट्री ऑफ इनफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ने बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को आईटी एक्ट 2021 के नियमों का पालन करना होगा। इसके तहत, हर प्लेटफॉर्म को अपनी एक सेल्फ-रेगुलेटरी बॉडी बनानी होगी, जो उनके कंटेंट को नियंत्रित करेगी। अगर किसी प्लेटफॉर्म पर अश्लील या आपत्तिजनक कंटेंट दिखाया गया, तो यह दंडनीय अपराध माना जाएगा। इसके अलावा, बच्चों के लिए एडल्ट (A) रेटेड कंटेंट को रोकने के लिए, सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को अपने कंटेंट को उम्र के हिसाब से क्लासिफाई करना होगा।